सरगुजा

40 चोरियों में शामिल 2 आरोपी सहित खरीददार गिरफ्तार
05-Apr-2022 7:47 PM
40 चोरियों में शामिल 2 आरोपी सहित खरीददार गिरफ्तार

458 ग्राम सोना, 2.50 किलो चांदी तथा 4 लाख से अधिक नगद बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 अप्रैल।
विगत 2 साल के अंदर शहर के अंदर हुई 40 चोरियों में शामिल दो आरोपियों सहित खरीददार को सरगुजा पुलिस में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार को सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने बताया कि सरगुजा पुलिस के द्वारा जिले में हो रही चोरी की घटनाओं के मददेनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवम नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने और चोरों गिरफ्तार करने हेतु प्रयास किया जा रहा था। शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपियों को पकडऩे में सरगुजा पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही थी तथा चोरों को पकडऩे के लिये साइबर सेल के अतिरिक्त पुलिस द्वारा सभी तकनीक का सहारा लिया जा रहा था।

मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतापगढ़ उप्र के रहने वाले बाबू उर्फ राज खान अपने साथी पिंटू पांडे निवासी बाबुपारा (पूर्व निवास जिला रीवा मप्र) के साथ लगातार पिछले 2 वर्षों से सूने मकान में ताला तोडक़र चोरी कर रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस विवेक शुक्ला के नेतृत्व में विशेष टीम जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भेजा गया, जहां से आरोपी बाबू खान उर्फ राज एवं पिंटू पांडे को पकडऩे में सफलता मिली।

आरोपी चोरी में प्राप्त किये गये सोने एवं चांदी के जेवरों को रीवा में निखिल सोनी उर्फ काजू के पास बेच देते थे। जिसे वह गला देता था। आरोपी बाबू खान और पिंटू पाडे की निशानदेही पर रीवा से आरोपी निखिल सोनी को पकड़ा गया और उसके कब्जे से गले हुये सोने की सिल्ली बरामद हुई।

तीनों आरोपीयों से 458 ग्राम सोना और 2.50 किलो चांदी तथा 4 लाख से उपर नगद रकम बरामद हुई है। घटना में प्रयुक्त औजार की बरामदगी पृथक से आरोपियों की निशानदेही पर की गई। आरोपी बाबू खान और पिंटू पांडे के द्वारा शहर में अलग-अलग जगहों पर जाकर चोरी किये गये घरों को स्वयं दिखाया गया।

गांधीनगर क्षेत्र में 36 व कोतवाली क्षेत्र में 3 स्थानों पर की थी चोरी
दोनों आरोपियों ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में तकिया रोड ,केना बांध, बौरीपारा, घुटरापारा, गोधनपुर नावापारा, फुन्दुरडिहारी, राजेन्द्रनगर महुआपारा, नमनाकला, कृष्णानगर कालोनी, दत्ता कालोनी, पटपरिया, कार्मेल स्कूल के पास, सुभाषनगर, भगवानपुर, गंगापुर आदि जगहों में 39 से अधिक चोरी किए हंै।

थाना गांधीनगर में वर्ष 2021 में 24 प्रकरण व 2022 में 12 प्रकरण सामने आए थे, वहीं कोतवाली क्षेत्र में 2022 में तीन चोरी की घटना गिरफ्तार आरोपियों द्वारा की गई थी।

सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, अलरिक लकडा, प्रमोद पाण्डेय, सरफराज फिरदौसी, ओपी यादव, विद्यया भूषण भारद्ववाज, विजय दूबे, प्रमोद दूबे, रश्मी सिंह, अजीत मिश्रा, भूपेश सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, संतोष तिवारी, सुधीर मनोज मालवीय, राधा यादव, संतोष कश्यप,  राकेश शर्मा, बृजेश राय, मनीष सिंह आदि सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news