सरगुजा

अम्बिकापुर विज्ञान महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन में बी ग्रेड
05-Apr-2022 7:49 PM
अम्बिकापुर विज्ञान महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन में बी ग्रेड

अम्बिकापुर,5 अप्रैल। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, अंबिकापुर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन समिति मूल्यांकन में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुसुमलता विश्वकर्मा ने रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, प्रभारी डॉ. जेवियर कुजूर एवं महाविद्यालय के सभी सहयोगी स्टाफों के सभी सदस्यों, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, क्षेत्रीय अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, सरगुजा संभाग, डॉ एस.एस.अग्रवाल, डॉ ज्योति सिन्हा, प्राचार्य, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर, डॉ रामकुमार मिश्र, प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय सिलफिली, मॉक विजि़ट हेतु शासन प्रतिनिधि के रूप में आए डॉ राजकमल मिश्र, जिन्होंने यथोचित सुझाव महाविद्यालय को दिया, भूतपूर्व छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं तथा एनएएसी मूल्यांकन के दौरान महाविद्यालय का उत्साह बढ़ाने वाले शुभेच्छुओं को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news