रायपुर

पैसे में पीएससी बेच रही छात्रों का भविष्य-आप
06-Apr-2022 5:32 PM
पैसे में पीएससी बेच रही छात्रों का भविष्य-आप

व्याप्त अनियमितता और भ्रष्टाचार का निराकरण ना होने पर होगा आंदोलन
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अपै्रल।
आम आदमी पार्टी  के यूथ विंग तेजेंद्र तोड़ेकर ने कहा कि  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा सुधार के मुद्दे पर जन जागरूकता व हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। पूर्व में आप द्वारा लगातार सीजीपीएससी के खिलाफ अनियमितता की शिकायतों के आधार पर 10 सूत्रीय मांगों के लिए पीएससी अध्यक्ष टामन सोनवानी से मिलकर परीक्षा सुधार के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन आज तक कोई उचित जवाब या कार्यवाही करती पीएससी नहीं दिखती।  इस कारण अब यूथ विंग/ सीवायएसएस हर कोचिंग सेंटरों में व हर शैक्षणिक संस्थानों में जाकर पीएससी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी एवं जरुरत पडऩे पर परीक्षा सुधर को लेकर आन्दोलन तेज करेगी।
आज ऐसे ही एक मामले पर कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है।

आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा की पीएससी प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है जिसमे सिर्फ नेताओं ओर बड़े अधिकारियों के परिवार के लोगों को ही नौकरियां मिल रही है।आज जिसके पास पैसा है वो डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार व अन्य उच्च प्रशासनिक पदों को खरीद सकता है। आज लोक सेवा आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। अब हम पीएससी के खिलाफ आन्दोलन तेज करेंगे।
छात्र युवा संघर्ष समिति के अन्यतम शुक्ल ने कहा की

छात्र व युवा परेशान हो रहे है।आगामी समय में हम सभी कोचिंग सेंटरों व शैक्षणिक संस्थायों के बहार पीएससी परीक्षा सुधार के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे व प्रदेश के युवाओं एवं छात्रों के लिए जो भी लड़ाई लडऩी पड़े अंतिम अंजाम तक लड़ेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news