रायपुर

गैरेज में घुसकर एसी समेत महंगे सामान गायब
06-Apr-2022 5:52 PM
गैरेज में घुसकर एसी समेत महंगे सामान गायब

रायपुर, 6 अप्रैल। मोहबा ओवरब्रिज के नीचे एक गैरेज में चोरों ने महंगे उपकरण चुरा लिए। गैरेज में लगाए गए ऐसी को निकाला फिर यहां से वेल्डिंग, गैस मशीनें गायब कर दी। कार पेंटिंग टूल तक ले भागे। मामले में गैरेज के मालिक मो.दाऊद अशरफ की सूचना देने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ में मामला दर्ज किया। अशरफ के मुताबिक गैरेज के अंदर एक कमरा है जहां पर आउटर ब्लूस्टार कम्पनी का रखा था, गैरेज में दो वेल्डिंग मशीन, बिजली व गैस वाली, कार पेटिंग मशीन, ्रफलींग मशीन, एग्जास्ट फैन, कार रेडियेटर, ब्रेक ड्रम चार सेट, अल्टानेटर6 नग, रखा था। 31 मार्च को गैरेज बंद किया था। जब वह 3 अप्रैल को गैरेज पहुंचा तभी कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर महंगे सामानों के चोरी हो जाने का पता चला। इस संबंध में थाना पुलिस को सूचना देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news