रायपुर

प्लान बनाकर शराब दुकान से चोरी, दिनभर की बिक्री के 3 लाख रुपये ले भागे, सुरक्षा गार्ड का जवाब छत में सो रहा था इसलिए नहीं दिखा शातिर
06-Apr-2022 5:55 PM
प्लान बनाकर शराब दुकान से चोरी, दिनभर की बिक्री के 3 लाख रुपये ले भागे, सुरक्षा गार्ड का जवाब छत में सो रहा था इसलिए नहीं दिखा शातिर

दुकान का यह गेट तोडक़र घूसे चोर, इसी लॉकर से पार की रकम

  • अंग्रेजी शराब दुकान में बड़ी सेंधमारी के बाद अफसरों के होश उड़े
  • इसी क्षेत्र में इसके पहले भी गुल्लू शराब दुकान में साजिश के तहत हुई थी चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। आरंग क्षेत्र की शराब दुकान में एक बार फिर बड़ी चोरी की वारदात हुई है। अंग्रेजी शराब दुकान के अंदर दिनभर की बिक्री की रकम करीब तीन लाख रुपये अज्ञात चोर ने गल्ले से पार कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की वारदात सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में हुई लेकिन उसे भी भनक तक नहीं चला। गार्ड ने पुलिस को बयान दिए हैं कि गर्मी की वजह से वह छत पर सोने चला गया था। लेकिन दुकान में किसने और कब चोरी कर लिया, इसका कुछ भी पता नहीं चल सका। पुलिस को शक है पहले की तरह आरंग अंग्रेजी शराब दुकान में भी प्री प्लांड चोरी की घटना हुई है।

बता दें आबकारी विभाग ने नियमतय दिनभर की बिक्री संबंधित क्षेत्र के थाना  में जमा करने फरमान जारी किया है लेकिन शराब दुकान की रकम जमा किए बगैर कर्मचारी घर लौट गए थे। संदेह के आधार पर अब उनसे पूछताछ चल रही है। सुपरवाइजर सूरज कुमार सोनवानी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पता चला है चोरी की वारदात के दौरान देश और अंग्रेजी शराब दुकान के दोनों सुरक्षा गार्ड लीलाधर बंजारे, विष्णु गिलहरे दोनों तैनात थे। उनके ड्यूटी में आने के बाद प्लेसमेंट कर्मी घर चले गए थे। इसके बाद दोनों सुरक्षा कर्मियों का कहना है, छत में जाने के बाद उनकी नींद पड़ गई थी। रात करीब एक बजे के बाद अज्ञात चोरों ने धोवा बोला और फिर दुकान के अंदर से चोरी की।

चोर गैंग ने सात बोतलें भी पार की

अंग्रेजी शराब दुकान में रखे शराब के स्टॉक की जांच करने पर मालूम हुआ है यहां सात बोतलें भी गायब मिली। चोरों ने गल्ले से कैश गायब करने के साथ ही शराब बोतलें चुराई। देशी दुकान में भी शराब गायब करने की कोशिश की। शोर शराब होने पर जब गार्ड उठे तब पीछे दीवार फांदकर भाग गए।

गुल्लू के जैसे उखाड़ फेंका डीवीआर

आरंग के देशी और अंग्रेजी दोनों शराब दुकान में सीसीटीवी कैमरा का सिस्टम लगा हुआ है। चोरी के पहले शातिरों ने कैमरों को तोड़ा इसके बाद डीवीआर उखाड़ दिया। यहां की घटना में भी वही पैटर्न है जब गुल्लू गांव की शराब दुकान में भी इस तरह से चोरी को अंजाम दिया गया था। बता दें गुल्लू शराब दुकान से आरोपी लॉकर तक उखाड़ दिए थे।

प्लेसमेंट वाले शक के दायरे में

प्लेसमेंट कर्मचारियों की जिस तरह से भूमिका रही है, वह शक के दायरे में है। चोर ठीक उसी दिन पहुंचे जिस दिन कैश दुकान में ही रखा गया था। बड़ी रकम होने के बावजूद कर्मचारियों ने उसे थाना में जमा नहीं किया। जबकि इसके लिए आबकारी ने नियम तय कर रखा है।

सख्त कार्रवाई

दुकान में चोरी की वारदात करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। थाना में सूचना देकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। विभागीय जांच भी होगी। 

-अनिमेष नेताम

जिला आबकारी उपायुक्त

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news