रायपुर

छत्तीसगढ़ ने दर्ज की 5300 मेगावाट की रिकॉर्ड उपभोक्ता खपत
06-Apr-2022 8:01 PM
छत्तीसगढ़ ने दर्ज की 5300 मेगावाट की रिकॉर्ड उपभोक्ता खपत

पॉवर कम्पनी ने बेहतर प्रबंधन से बहाल रखी निर्बाध बिजली आपूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल।
गर्मी के इन दिनों  में सर्वाधिक खपत का रिकॉर्ड मंगलवार को दर्ज हुआ। इसमें बीते वर्ष की अधिकतम रिकार्ड लोड 5057 मेगावाट से बढ़कर 5298 मेगावाट दर्ज हुआ है। पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी ने भी उपभोक्ता की अधिकतम विद्युत मॉंग की आपूर्ति का रिकॉर्ड दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार उपभोक्ताओं की विद्युत मांग 5300 मेगावाट के रिकार्ड स्तर तक पहुंची है। वितरण कम्पनी ने यह उपलब्धी स्वंय के अनुबंधित स्त्रोतों एवं पॉवर एक्सचेंज के सम्मिलित स्त्रोतों से अर्जित की है। पॉवर कम्पनी ने अपने बेहतर प्रबंधन से इस रिकॉर्ड विद्युत मांग की आपूर्ति बिना लोडशेडिंग के प्राप्त की है।

पॉवर कम्पनी के अध्यक्ष  अंकित आनंद ने बताया कि कम्पनी बढ़ती मांग पर नजर बनाये हुए है। गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि लोड वृद्धि की संभावना के तकनीकी समाधान हेतु डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी द्वारा इस वर्ष 74 अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर एवं 45 पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई है, साथ ही नये 11 पावर सबस्टेशन के कार्य को पूर्ण किया जा चुका है।
   
विगत अगस्त 2021 में अल्प वर्षा की स्थिति निर्मित होने पर अधिकतम मांग 4900 मेगावाट तक पहुंच गयी थी। मार्च-अप्रैल की स्थिति में विद्युत मांग के 5300 मेगावाट तक पहुंच जाने से भविष्य में पीक डिमांड बढ़ने की संभावना है जिसके लिए पॉवर कम्पनी ने तैयारियां कर ली है। विदित हो कि प्रदेश में 59 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के साथ कृषि, औद्योगिक सहित व्यवसायिक उपभोक्ताओं को पॉवर कम्पनी अबाधित विद्युत आपूर्ति करने में सफल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news