रायपुर

सीएम और सीएस दफ्तर समेत पूरे मंत्रालय अमले ने काली पट्टी बांध कर किया काम
06-Apr-2022 8:30 PM
सीएम और सीएस दफ्तर समेत पूरे मंत्रालय अमले ने काली पट्टी बांध कर किया काम

रायपुर, 6 अप्रैल। केन्द्र के समान 34 प्रतिशत महँगाई भत्ता की माँग और छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ की अपील का असर आज मंत्रालय के सभी विभागों में देखने को मिला।

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 6 से 8 अप्रैल तक काली पट्टी लगाकर माँगों के समर्थन में कार्य सम्पादित करने के निर्णय को कर्मचारी -अधिकारियों ने हाथों हाथ लिया और चपरासी से लेकर प्रथम श्रेणी अधिकारी तक, सहायक ग्रेड 3 से लेकर निज सचिव और स्टॉफ ऑफिसर तक सभी ने आज स्वस्फूर्त काली पट्टी लगाकर काम किया। यहाँ तक की मुख्यमंत्री सचिवालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय में भी कर्मचारी अधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर अपनी माँगों का समर्थन और सरकार द्वारा महँगाई भत्ते में विलम्ब किये जाने का सांकेतिक विरोध प्रदर्शित किया।

संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत की अगुवाई में कोषाध्यक्ष पवन साहू, संयुक्त सचिव मनोज साहू, संरक्षक तीरथ लाल सेन, सदस्य उमेश सिंह, विष्णु मोंगराज, दिनेश ठाकुर, सचिव कांति सूर्यवंशी, तारा कुजूर एवं संघ के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने आज दिनभर खूब पसीना बहाया।

अध्यक्ष राजपूत के अनुसार, संघ की अपील पर अधिकारी कर्मचारी स्वेच्छा से विधिवत मुख्य सचिव को सम्बोधित कर 13 अप्रैल का एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश का फॉर्म भरकर संघ पदाधिकारियों को सौंपा।

तमाम 56 विभागों के आला अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लगभग 900 से अधिक संख्या में अवकाश आवेदन भर दिये गये हैँ। कल यह संख्या लगभग शतप्रतिशत होने का अनुमान है।

मंत्रालय संघ की अगुवाई में महँगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेश के समस्त कर्मचारी अधिकारी 11 से 13 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद मांगपूर्ति नही होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news