सरगुजा

मां महामाया मंदिर का बनेगा भव्य स्वागत द्वार
06-Apr-2022 9:01 PM
मां महामाया मंदिर का बनेगा भव्य स्वागत द्वार

श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष की पहल पर अल्पसंख्यक पार्षदों ने की 1-1 लाख देने की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 अप्रैल।
सरगुजावासियों की आराध्य मां महामाया के मंदिर का भव्य स्वागत द्वार अब्दुल हमीद सद्भावना चौक पर बनाया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस पक्ष के अल्पसंख्यक पार्षदों ने पार्षद निधि से एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। स्वागत द्वार बेहद भव्य और कलात्मक होगा।

राज्य श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष और नगर निगम निर्माण विभाग के वरिष्ठ एमआईसी सदस्य शफी अहमद की पहल पर अल्पसंख्यक पार्षदों मेराज अंसारी, शमा कलीम, रूही गजाला, नुजहत फातिमा, फिरदौस हसन और फौजिया नाज ने पार्षद निधि से एक-एक लाख रुपये देने की सहमति जताई है।

श्रम मंडल अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि मां महामाया का मंदिर सरगुजा की आस्था का केंद्र है। महामाया मंदिर के आसपास के वार्डों से सभी पार्षद हैं। ऐसे में हम सबकी जिम्मदारी है कि मंदिर की भव्यता बनाने और बढ़ाने की दिशा में प्रयास करें।

कब्रिस्तान में शेड बनेगा
नमनाकला कब्रिस्तान स्थित जर्जर भवन को हटाकर वहां सुविधायुक्त शेड बनाया जाएगा। इसके लिए भी सभी पार्षदों ने एक-एक लाख रुपये पार्षद निधि से देने पर सहमति दी है। कब्रिस्तान स्थित भवन काफी जर्जर स्थिति में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news