रायपुर

अगले 4-5 दिनों के लिए बदल रहा मौसम, अंधड़ के साथ हल्की बारिश के आसार
07-Apr-2022 7:02 PM
अगले 4-5 दिनों के लिए बदल रहा मौसम, अंधड़ के साथ हल्की बारिश के आसार

रायपुर, 7 अप्रैल। प्रदेश का मौसम अगले 4 से 5 दिनों के लिए बदल रहा है। इस दौरान दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती घेराव बना हुआ है। इसका ही असर छत्तीसगढ़ पर पड़ेगा। इस दौरान दक्षिण बस्तर और साथ लगे धमतरी, बालोद, रायपुर में बारिश हो सकती है। वहीं दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भी इसका असर होगा। इस दौरान दोपहर 3 बजे के बाद से अंधड़ चलने और हल्की बारिश होगी। सामान्यत: यह बारिश शाम के समय ही होगी। इससे चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।

इससे पहले बुधवार को 4 बजे  जगदलपुर में बारिश एवं ओले गिरे। यह बारिश प्रदेश में उत्तरी और दक्षिणी हवा का संगम स्थल  बनने की वजह से हुई है।।इसके कारण  आज भी चरम दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।

राजधानी रायपुर से लगे सात जिलों के कुछ इलाकों में आज रात तक तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इनमें कवर्धा, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, कांकेर, कोंडागांव और गरियाबंद शामिल है। यह बारिश दोपहर से 7के बीच होने के संकेत है।

यह बारिश प्रदेश में उत्तरी और दक्षिणी हवा का संगम स्थल  बनने की वजह से हुई है।।इसके कारण  आज भी चरम दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।  इससे पहले मंगलवार रात बस्तर में  गरज चमक के साथ बारिश हुई।प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। परन्तु उत्तर छग में अधिकतम तापमान और न्युनतम तापमान में उतार चढाव जारी रहने की सम्भावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news