रायपुर

अब शिक्षा विभाग में प्रभारी डीईओ नहीं चलेगा, प्रमुख सचिव ने जल्द प्रमोशन से पद भरने कहा
07-Apr-2022 7:04 PM
अब शिक्षा विभाग में प्रभारी डीईओ नहीं चलेगा, प्रमुख सचिव ने जल्द प्रमोशन से पद भरने कहा

29 में से 18 जिलों में प्रभारी डीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अप्रैल। नये सत्र की तैयारियों को लेकर बुलाई गई  शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला ने विभाग में प्रभारवाद खत्म करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को हुई बैठक में उन्होंने  सबसे पहले सवाल उठाया कि जि़लों में डीईओ पद पर प्रभारी काम कर रहे हैं। पूर्णकालिक डीईओ की पदस्थापना को लेकर कहा कि इसके लिए सबसे पहले प्रमोशन लिस्ट फ़ाइनल किया जाए।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 29 में से 18 जि़लों में डीईओ के पद पर प्रभारी कार्यरत हैं। कई जगहों पर कनिष्ठ व्याख्याता को प्रभार सौंपा गया है।

प्रभारी राज के चलते शिक्षा विभाग की बदनामी भी हो रही है। फि़लहाल प्रदेश में सहायक शिक्षक से शिक्षक, शिक्षक से व्याख्याता, व्याख्याता से प्राचार्य और प्राचार्य से डीईओ के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।

आज की समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद थे। बैठक के दौरान आत्मानंद विद्यालय की व्यवस्था, गणवेश, साइकिल वितरण की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news