सरगुजा

स्कूल से 70 दोपहिया जब्त, नाबालिगों के पालकों को समझाइश देकर छोड़ा
07-Apr-2022 8:57 PM
स्कूल से 70 दोपहिया जब्त, नाबालिगों के पालकों को समझाइश देकर छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,7 अप्रैल।
दुपहिया वाहनों के नाबालिग छात्रों के उपयोग से, दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। इसी के मद्देनजर आज यातायात पुलिस के द्वारा निजी स्कूल से 70 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया एवं उनके परिजनों को बुलाकर उचित कार्रवाई करने के पश्चात समझाइश देकर छोड़ा गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में आज सरगुजा पुलिस की यातायात शाखा द्वारा शहर में सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित किए जाने हेतु तथा दुर्घटनाओं को कम किए जाने के उद्देश्य से होलीक्रॉस स्कूल में कार्रवाई की गई। यहां  दोपहिया वाहनों का उपयोग न किए जाने की समझाइश के बावजूद नाबालिग छात्रों के द्वारा दोपहिया का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा था । दुपहिया वाहनों के नाबालिग छात्रों के उपयोग से, दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। इसी के मद्देनजर यातायात पुलिस ने होलीक्रॉस स्कूल से 70 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया एवं उनके परिजनों को बुलाकर उचित कार्यवाही करने के पश्चात समझाइश देकर छोड़ा गया है, यह कार्रवाई समय-समय पर जारी रहेगी।

 कुछ मार्गों को एकांगी मार्ग के रूप में किया घोषित
शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए कुछ मार्गों को प्रयोगात्मक रूप से एकांगी मार्ग भी घोषित किया गया है। जिसके सफल होने के पश्चात लगातार किया जाएगा, जैसे गुदरी चौक से संगम चौक की ओर से होते हुए ब्रह्म मार्ग या देवी गंज मार्ग की ओर जाया जा सकेगा। जय स्तंभ चौक से या अग्रसेन चौक की ओर से आने वाले वाहन सदर रोड होते हुए थाना चौक की ओर आ सकेंगे थाना चौक से जा नहीं सकेंगे। पुराना बस स्टैंड या राम मंदिर की ओर से आने वाले वाहन ब्रह्म मंदिर तिराहा से सती पारा मार्ग से आ सकेंगे ब्रह्म मंदिर तिराहा से संगम चौक की ओर वाहन नहीं जा सकेगा। बाकी व्यवस्थाएं पूर्ववत चलेंगी।

सुलभ जानकारी हेतु नक्शा भी दिया जा रहा है और इस दौरान वाहन चालकों से तथा आम जनता से यह अपील की जा रही है कि कृपया यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें, सरगुजा पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news