रायपुर

सट्टा खिलाने का नया ट्रेंड, कार में घूम-घूमकर दांव लगवा रहे
08-Apr-2022 5:41 PM
सट्टा खिलाने का नया ट्रेंड, कार में घूम-घूमकर दांव लगवा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अप्रैल। आईपीएल सट्टा के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में अब होटलों के बाहर सडक़ों पर भी गश्त बढ़ा दी है। सटोरियों के गाड़ी में घूम-घूमकर दांव लगाने के खुलासे के बाद चार खाईवाल को भी बंदी बनाया है।

पुलिस ने अलग-अलग जगहों से सटोरियों को दबोचा। इनके पास से नगदी रकम के साथ में मोबाइल फोन और सट्टा पट्टी जब्त की। होटलों और संदिग्ध ठिकानों से दूर सटोरिए अब महंगी चारपहिया वाहनों में भी फेरी लगाते हुए खाईवाली कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक तेलीबांधा क्षेत्र से आकाश मंगवानी, सरस्वती नगर में रोशन देवांगन  और एकांश साहू गिरफ्तार किए गए। दोनों आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं जो रायपुर आकर कार में घूमते हुए खाईवाली कर रहे थे। एक अन्य कार्रवाई में परमानंद सिन्हा निवासी कुशालपुर को पकड़ा गया। मुंबई और कोलकाता के मैच में सटोरिए खाईवाली कर रहे थे। इनके पास से लाखों रुपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब मिला है। पुलिस के मुताबिक आईपीएल सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news