सरगुजा

रॉबिंसन लखनपुर थाना के प्रभारी बने
08-Apr-2022 8:13 PM
रॉबिंसन लखनपुर थाना के प्रभारी बने

कहा-अपराधियों पर सख्ती से होगी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 8 अप्रैल।
प्रभारी बनते एक्शन में आईपीएस प्रशिक्षु रॉबिंसन गुडिय़ा ने थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी कार्य में लिप्त लोगों के ऊपर शिकंजा कसा जाएगा और समाज के पीडि़त पक्ष को थाने में मिलेगा न्याय।

लखनपुर थाना में शुक्रवार को आईपीएस प्रशिक्षु थाना प्रभारी रॉबिंसन गुडिय़ा ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत प्रथम पत्रकार वार्ता दौरान यह प्रमुखता से बताया कि सर्वप्रथम गैर कानूनी कार्य करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और गैर कानूनी कार्य के ऊपर पाबंदी भी लगाई जाएगी जो भी गैर कानूनी कार्य में लिप्त पाए जाने पर उसके ऊपर कानूनी तौर पर सख्ती से कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी।

वर्तमान में कोल से लेकर रेत माफियाओं के ऊपर भी पुलिस के द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, वहीं क्षेत्र में अवैध रूप से अवैध गांजा कारोबारियों अवैध शराब तस्कर सहित तमाम अवैध नशीली दवाइयां जैसे अवैध कार्यों में जाने वाले शिकंजा कसा जाएगा और जेल की चार दीवारों की हवा खानी पड़ेगी। थाने पर पहुंचे किसी भी तबके के लोगों को सत्य घटना पर कानून के दायरे में हर संभव मदद किया जाएगा और अपराधी को कार्रवाई की जाएगी।

चर्चा के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस थाना प्रभारी के द्वारा यह भी बताया गया कि लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचल तक पहुंच कर चली थाना लगाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होना तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया जाएगा जिससे लोगों की थाना संबंधित कार्य का निपटारा जल्द से जल्द हो सके।

वहीं क्षेत्र में चोरी, गांजा मेडिकल संबंधित दवा टेबलेट कफ़ सिरप जैसी नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों के ऊपर भी नकेल कसा जाएगा और सलाखों के पीछे भेजने का काम कानून करेगी।
नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने पर भी चिंता जताते हुए कहा कि नगर के गणमान्य नागरिक व्यापारी बंधु जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने से सुरक्षा में एवं गैर कानूनी कार्यों में अपराधी तक पहुंचने में सहयोग मिलेगी।

वहीं शांति सुरक्षा समितियों को जो पूर्व में सदस्य बनाए गए थे, उन्हें पुन: सक्रिय कर पुलिस के सहयोग में लाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news