रायपुर

हर्ष हत्या में जुड़े आरोपी के क्रिमिनल रिकॉर्ड ने पुलिस को चौंकाया, हत्यारा बेला थाने का वांटेड चोर
08-Apr-2022 8:27 PM
हर्ष हत्या में जुड़े आरोपी के क्रिमिनल रिकॉर्ड ने पुलिस को चौंकाया, हत्यारा बेला थाने का वांटेड चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  8 अप्रैल। उरला के वार्ड नंबर 4 से हर्ष चेतन का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी पड़ोसी पंचराम के क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालने पर पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। उरला थाने के मोस्ट वांटेड पंचराम बेरला क्षेत्र का पुराना नकब जन  निकला है, हत्या के बाद पुलिस हाल के दिनों में चोरी के मामले में उसकी संलिप्तता को लेकर छानबीन में जुट गई है।

4 वर्षीय मासूम बालक हर्ष का शव बेरला के जंगलों के बीच सुनसान खार से बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अपहरण कांड और हत्या में इस्तेमाल दोपहिया जब्त कर ली है।  

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हत्या के बाद छत्तीसगढ़ से बाहर नागपुर महाराष्ट्र में पनाह लेने के लिए पैसों के इंतजाम कर लिए थे इसके लिए उसने अपनी दोपहिया को 15000 में भिलाई के एक ऑटो डीलर के पास बेच दिए। पुलिस ने भिलाई जाकर बेची गई दोपहिया को अपने कब्जे में ले लिया। हर्ष की हत्या के बाद उसके परिजन काफी दहशत में है। शुक्रवार को अपने बेटे के पोस्टमार्टम के दौरान शव परीक्षण केंद्र के बाहर परिजनों ने कहा कि जिस तरह से निर्मम हत्या कर आरोपी बेबाक तरीके से बयान दे रहा है उसे बिल्कुल फांसी की सजा होनी चाहिए। पंचराम उरला में 1 साल पहले पहुंचा था। उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है जिस वजह से वह हर्ष की मां के करीब आना चाहता था। क्योंकि दोनों बच्चे अपनी मां के इर्द-गिर्द रहते थे इसलिए आरोपी ने उन्हें रास्ते से हटाने की सोचकर हत्या की पूरी साजिश रची। बेरला थाने में दर्ज किए गए पुरानी चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने मंगवाई है। शनिवार को पुलिस पंचराम को रायपुर कोर्ट में पेश करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news