रायपुर

शराब डिस्ट्रीब्यूटर बनाने डेढ़ करोड़ की ठगी
09-Apr-2022 4:39 PM
शराब डिस्ट्रीब्यूटर बनाने डेढ़ करोड़ की ठगी

राखी थाना में सामने आया मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अप्रैल।
जिले में एक शराब कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिए एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। इसमें दो लोगों के खिलाफ में नामजद एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। जिन लोगों के खिलाफ में आरोप दर्ज किया गया है उनके नाम राजेंद्र कुमार शर्मा और जगजीत सिंह बताया गया है। मामले में नागेश कुमार कौशिक ने अपराध पंजीबद्ध कराया।

शनिवार को राखी थाना पुलिस ने बताया कि नागेश कौशिक के द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया जिसके आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। वर्ष 2018 में आरोपियों राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं जगजीत सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ का शराब डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर कुल रकम 1,49,99,935 रूपये अलग-अलग किस्तो मे ट्रांजेक्शन एवं नगद लेकर धोखाधड़ी की गई।  राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं जगजीत सिंह ने मेसर्स डिस्ट्रिलेशन एवं ब्लेंडिंग युनिट प्राईवेट लिमिटेड के सप्रवर्तक एवं अधिकृत विक्रेता नियुक्त किए जाने का दावा करते हुए नागेश को झांसे में ले लिया। नागेश सेक्टर 27 राखी नवा रायपुर का रहने वाला है।

नागेश ने कहा है आरोपियों ने इसी तरह से राजेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा शराब डिस्ट्रीब्यूटर के नाम पर जिला उधम सिंह नगर उतराखण्ड में भी मेरे जैसा ही किसी व्यक्ति को शराब डिस्ट्रीब्यूटर बनवा देने के नाम पर करोडो रूपये लेकर धोखाधड़ी किया है जिसका वहां अपराध पंजीबद्ध होना पता चला है।  

आरोपियों ने मेसर्स एसएसआर डिस्टिलेशन एवं ब्लेडिंग युनिट प्राईवेट लिमिटेड का विवरणीका प्रदान किया गया और मंदिरा के व्यवसाय में अत्यधिक धन होने का प्रलोभन देकर रकम ठग लिए। आरोपी राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा एक करोड़ पच्चीस लाख रूपये मेसर्स एसएसआर डिस्ट्रिलेशन एवं ब्लेडिंग युनिट प्राईवेट लिमिटेड के खाते में जमा करने पर ही अनुबंध पत्र करने पर ही अनुबंध पत्र बनाने की बात कही। रकम हड़प लेने के बाद अगले तीन से चार सालों में भी कोई काम नहीं दिया।  आरोपी कुमार शर्मा द्वारा प्रत्येक माह 5000 पेटी शराब भेजने का अश्वसान दिया गया था लेकिन कभी भी ऐसा नहीं हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news