रायपुर

रात में छत पर शोर मचाने को लेकर विवाद, किराएदार झगड़े, एक की हत्या
09-Apr-2022 5:17 PM
रात में छत पर शोर मचाने को लेकर विवाद, किराएदार झगड़े, एक की हत्या

दुर्गा नगर में खूनी झड़प महिला समेत पूरा परिवार बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर इलाके में मकान किराएदारों के आपसी झगड़े में युवक पर चाकू के  हमले से उसकी जान चली गई। हत्या के मामले में महिला समेत पुलिस ने एक परिवार को बंदी बनाया। पुलिस का कहना है दोनों पक्षों में रात दो बजे के बाद झगड़ा हुआ। मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि दूसरे पक्ष के  लोगों ने हथियार और लाठी डंडे से एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के बताए अनुसार दुर्गा नगर के पंडरी तराई में सतीश यादव के मकान है। यहां पर चार कमरे किराये पर दिए गए हैं। ऊपर के एक मकान में पेंटिंग ठेकेदार मो. अहमद उम्र 46 , उसका बेटा फैजान अहमद , प्रदीप यादव एवम 3 अन्य सभी निवासी गोरखपुर साथ मे रहते हैं। नीचे के दो मकान में देवनारायण विश्वकर्मा व उसका परिवार मूल निवासी रखरोरा  व सुरुज जलछत्री व उसका परिवार मूल निवासी लोधिपारा लंबे समय से किराए पर रह रहे हैं। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में अजय विश्वकर्मा उर्फ सोनू व मोहन विश्कर्मा उर्फ मोनू (पिता देवनारायण विश्वकर्मा ) राजेन्द्र जलछत्री (सुरुज जलछत्री का बेटा ) व इनका साथी कोमल निर्मलकर निवासी बाबूलाल चौक , छत पर चल रहे थे  जिसे मो अहमद ने मना किया। इसी बात को लेकर विवाद गहरा गया। फैजान ने छत में जाकर रोज हल्ला मचाने का आरोप लगाया कि इतने में दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। हाथ मुक्के से मारपीट करने के बाद झगड़ा काफी बढ़ गया। विवाद के दौरान देवनारायण विश्वकर्मा उसकी पत्नी सरिता विश्वकर्मा व सूरूज जलछत्री भी पहुचे और सभी ने मिलकर मो अहमद  उसके बेटे फैजान और उसी के साथ रहने वाले  प्रदीप यादव के साथ चाकू और ईटा से मारपीट किये । तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए जिसके बाद मोहम्म्द अहमद को गंभीर चोट के कारण आईसीयू आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने अहमद के मौत होने की पुष्टि कर दी। मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस ने हमलावर परिवार को बंदी बना लिया। इसमें देवनारायण विश्वकर्मा , सरिता विश्वकर्मा ,सूरूज जलछत्री और अजय विश्वकर्मा उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार किया। झगड़ा करने के दौरान फरार रोहन उर्फ़ मोनु , राजेंद्र जलछत्री व कोमल निर्मलकर की पतासाजी कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news