रायपुर

खबर का असर : कॉपी-किताब, ड्रेस के लिए दुकान तय करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, 6 को नोटिस
09-Apr-2022 5:20 PM
खबर का असर : कॉपी-किताब, ड्रेस के लिए दुकान तय करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, 6 को नोटिस

बड़े नामी स्कूलों से दूर शिक्षा विभाग की टीमें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। फीस बढ़ाने और कॉपी-किताबें व ड्रेस खरीदने के लिए दुकान तय करने के मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूलों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि यह अभियान रायपुर शहर से बाहर के स्कूलों में चल रहा है। राजधानी की इक्का-दुक्का स्कूलों में ही कार्रवाई की गई है। जबकि शिकायतें शहरी स्कूलों में ज्यादा है। स्कूलों के इस कारोबार को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ ने शुक्रवार को सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

जिला शिक्षा अधिकारी ( डीईओ ) ने स्कूलों की जांच के लिए  9 टीमें बनाई हैं जो अगले पखवाड़े भर लगातार स्कूलों में छापेमारी करेगा। अभी जिन स्कूलों को लेकर शिकायतें हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की बात टीम के अफसरों ने कही है। इससे पहले इन टीमों ने शुक्रवार को 6 निजी स्कूलों को नोटिस दिया है।  इनमें हरिओम हायर सेकंडरी स्कूल में 8 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि पाई गई। इस संबंध में संबधित शाला प्रबंधक और नोडल अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है । इसी तरह ग्रेसियस पब्लिक स्कूल अभनपुर , सरस्वती शिशु मंदिर , सूर्या पब्लिक स्कूल अभनपुर व ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल अभनपुर स्कूल द्वारा निरीक्षण टीम को कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जा सका । उन्हें तत्काल नोटिस देते हुए समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही , संबंधित शासकीय विद्यालय के नोडल अधिकारी को भी नोटिस जारी किया जा रहा है । अशासकीय विद्यालय रतन देवी डागा स्कूल सिविल लाइन रायपुर के प्राचार्य निरीक्षण अधिकारियों को फीस निर्धारण का समिति से अनुमोदन व समिति गठन संबंधी कोई भी दस्तावेज उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे । यही नहीं , स्कूल ड्रेस और कॉपी - किताब खरीदने के लिए स्कूल द्वारा दुकानें निर्धारित की गई है । उन्हें तत्काल नोटिस देते हुए समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया है । अशासकीय विद्यालय होलीक्रास स्कूल पेंशन बाड़ा रायपुर के निरीक्षण में पेय जल गर्म पाया गया , फीस विवरण सूचना पटल और बालिका हेतु बॉयो इन्सीनरेटर मशीन नहीं पाई गई , जिसे तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए और रिपोर्ट मांगी गई है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news