रायपुर

आज देवी मंदिरों में रात्रि को गूंजायमान होगा स्वाहा स्वाहा
09-Apr-2022 5:20 PM
आज देवी मंदिरों में रात्रि को गूंजायमान होगा स्वाहा स्वाहा

रायपुर, 9 अप्रैल। सनातन धर्म परंपरा अनुसार आज अष्टमी तिथि में रात्रि 11बजे से मंदिरों में हवन प्रारंभ होकर नवमी में रात्रि 9 बजे पूर्णहुति होगी। तत्पश्चात आरती भोग  और रात भर मंदिरों में पूजा हवन होगा।

सतबहिनिया माता मंदिर के पुजारी औरं महामाया माता सार्वजनिक न्यास के मानसेवी न्यासी पं विजय कुमार झा ने बताया  कि आज देवी मंदिरों में रात भर स्वाहा स्वाहा गुंजायमान रहेगा तथा हवन की अग्नि में सांकला जलकर वायुमंडल को शुद्धि प्रदान करेगा। हवन उपरांत कल कुंवारी कन्या ब्राह्मण भोज और ज्योति कलश विसर्जन की किया जायेगा। घरों में रखे ज्योति कलश जवारा का विसर्जन रामनवमी के अवसर पर किया जायेगा।  राजधानी रायपुर के सिद्ध पीठ महामाया मंदिर में 8330 ज्योति कलश, दंतेश्वरी मंदिर खो-खो पारा में 1184 ज्योति कलश तथा बंधवापारा सतबहिनियां माता मंदिर में 102 मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित कराए गए हैं। चैत्र नवरात्रि में 2 साल के करोना के बाद भक्तजनों में अपार उत्साह और दर्शन करने हेतु तपती धूप में भी आज अष्टमी को माता के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार है। मां भगवती छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों और विदेशों से लोगों ने ज्योति प्रज्ज्वलित कराए गए।

 सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news