रायपुर

राजधानी अपराधियों के हवाले, छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था ध्वस्त- भाजपा
09-Apr-2022 7:23 PM
राजधानी अपराधियों के हवाले, छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था ध्वस्त- भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  9 अप्रैल।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राजधानी में 04 वर्ष के मासूम बच्चे का अपहरण कर उसे जिंदा जला देने की वीभत्स वारदात पर गहन दुख व्यक्त  किया है। उन्होंने  कहा है कि कांग्रेस की सरकार में राजधानी अपराधियों के हवाले है। छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी तत्वों में कानून का भय नहीं है। छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया गया है।

 साय ने कहा कि अभी हाल ही रायगढ़ जशपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में जंगल में महुआ बीनने गए परिवार के तीन सदस्यों की पत्थर से कुचलकर की गई नृशंस हत्या भी इसकी एक बानगी है कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज किस जर्जर हालत में पहुंच गया है।  साय ने कहा है कि जिम्मेदार मंत्री हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। स्वास्थ्य विभाग दिखावे के लिए टीएस सिंहदेव के पास है तो गृह विभाग ताम्रध्वज साहू के पास। ये दोनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे हैं इसलिए इनके विभागों की गाड़ी पंचर कर दी गई है ताकि वे उभरने न पाएं। कांग्रेस के सत्ता संघर्ष में छत्तीसगढ़ की आम जनता पिस रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news