रायपुर

यूक्रेन से लौटे 207 विद्यार्थी प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पढऩा चाहते हैं, पालकों ने बैठक में बनाई रणनीति
10-Apr-2022 7:01 PM
यूक्रेन से लौटे 207 विद्यार्थी प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पढऩा चाहते हैं, पालकों ने बैठक में बनाई रणनीति

सीएम और सिंहदेव से जल्द मिलेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अप्रैल। यूक्रेन में प्रदेश के दो सौ से अधिक विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। युद्ध के चलते सभी यहां आ गए हैं। पढ़ाई कब शुरू होगी, यह पता नहीं है। इससे चिंतित विद्यार्थियों ने एक सुर में यहां के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश देने की मांग की है।

यूक्रेन से आए विद्यार्थियों, और पालकों ने रविवार को आनंद नगर में बैठक की। एक विद्यार्थी के पालक अनिल कुमार शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि प्रदेश से कुल 207 विद्यार्थी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। युद्ध की वजह से कॉलेज बंद हैं। कई मेडिकल कॉलेजों के भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

शर्मा ने कहा कि सभी पालक, और विद्यार्थी चाहते हैं कि यूक्रेन के मेडिकल कॉलेज में जिस साल की पढ़ाई कर रहे हैं, उसी साल में यहां के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाए। अनिल कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों, और पालकों ने इस सिलसिले में सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की थी। मगर इस दिशा में आगे कोई चर्चा नहीं हो पाई है।

बैठक में विद्यार्थियों ने इस बात पर चिंता जताई है कि युद्ध जारी है। कीव, खारकीव सहित अन्य शहर बुरी तरह तबाह हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय भी रूसी हमले में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। यह भी कहा कि यदि युद्ध तुरंत बंद भी हो जाता है, तो भी अधोसंरचना को ठीक करने में कई साल लग सकते हैं। ऐसे में पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

विद्यार्थी चाहते हैं कि यहां के निजी अथवा सरकारी मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जाए। विद्यार्थी, और उनके पालक फिर से सीएम भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सांसदों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा अदालत का दरवाजा भी खटखटाने पर भी चर्चा हुई। प्रदेश में कुल 7 मेडिकल कॉलेज सरकारी, 3 निजी मेडिकल कॉलेज है, जहां पर 1370 सीटें हैं, और व्यापमं ने हाल ही में पीएमटी के लिए डेट भी घोषित कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news