रायपुर

हसदेव में कोयला खदानों के आंबटन के विरोध में सोमवार को दिल्ली में प्रदर्शन
10-Apr-2022 7:24 PM
हसदेव में कोयला खदानों के आंबटन के विरोध में  सोमवार को दिल्ली में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/दिल्ली, 10 अप्रैल। हसदेव अरंण्य में नए कोयले खदानों के आंबटन के खिलाफ कल सोमवार को दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस संबंध में जारी बयान में कहा गया है कि इन खदानों से 20 गांवों की आबादी विस्थापित होगी और 1.7 लाख हेक्टेयर वन भूमि पर खड़े दस हजार पेड़ काटे जाएंगे।

यह विनाश इसलिए होगा क्योंकि दशकों से हो रहे विरोध के बावजूद राज्य सरकार ने कोयला खदानों को अनुमति दी है। इसका विरोध करते हुए हाल में क्षेत्र के आदिवासियों ने रायपुर तक 300 किमी पदयात्रा कर राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर इन खदानों को अनुमति न देने की मांग भी कर चुके थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news