रायपुर

चंडी मंदिर में हवन-पूजन
11-Apr-2022 3:21 PM
चंडी मंदिर में हवन-पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 11 अप्रैल।
महा अष्टमी की पावन अवसर पर सिद्ध पीठ मां चंडी मंदिर एवं अभनपुर बस्ती  शीतला मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में भक्तगण मां चंडी मंदिर परिसर में पूर्ण आहुति देने पहुंचे। मंदिर परिषद स्वाहा स्वाहा की गूंज से गुंजायमान हो गया।

क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू पूर्णाहुति  देने पहुंचे, इस वर्ष मां चंडी मंदिर में 1021 एवं शीतला  मंदिर अभनपुर बस्ती में 286 मनोकामना  ज्योत भक्तों ने प्रज्वलित किए। अष्टमी के पावन अवसर पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली, चंडी मंदिर परिसर में भक्तों का ताता लगा रहा।

पूर्णाहुति कार्यक्रम पंडित बालेंदु मणि त्रिपाठी द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया। पूर्णाहुति देने वालों में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू, मंदिर समिति के अध्यक्ष कांति भाई चावड़ा, प्रवीण साहू, राजू निंबेकर, मुरारी वैष्णव, संदीप दीवान, नील मनीष टंडन, डॉ. शंकर लाल चंद्राकर, जागृत कोसले, अरुण गुप्ता आदि लोग पूर्णा आहुति देने पहुंचे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news