रायपुर

राजधानी में प्रवेश का परमिट देने कलेक्टर से मिले टैक्सी चालक
11-Apr-2022 4:42 PM
राजधानी में प्रवेश का परमिट देने कलेक्टर से मिले टैक्सी चालक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
बलौदाबाजार,मांढर,खरोरा से जाने वाले टैक्सी, टाटा मैजिक और कु्रजर यात्री वाहनों के शहर प्रवेश पर रोक लगायी गई है। ये वाहन केवल विस तक ही आ सकेंगे । इसका विरोध करते हुए धरसीवां विधायक अनिता शर्मा के साथ वाहन चालक और वाहन मालिकों ने सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात की । ड्राईवर और मालिकों ने कहा कि वे सवारी परिवहन का कार्य कर रहे है । जो सवारियों को कचहरी चौक ,रायपुर तक पहूचाया जा रहा है। जिससे वाहन चालक और मालिको का जाविकापार्जन का साधन है जिस पर बस आपरेटरों के द्वारा आये दिन गाली गलौज और अभद्रता किया जाता रहा है । सवारियों को बिठाने नही दिया जाता है। जिससे सवारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिसे ध्यान में रखते हुए बसों से उतारे गए सवारियों को शहर तक पहुचाने का काम मैजिक चालक करते हैं।सुगम यातायात व्यवस्था और लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण परमिट धारक सभी मैजिक क्रुजर वाहनों को विधानसभा के पण्डरी की ओर जाने वाले मार्ग को प्रतिबंधित किया गया है। जिससे मैजिक और क्रुजर वाहन चालकों को रोजी -रोटी की समस्या हो रही है।कोरोना काल में फायनेंस  गाडियों का किश्त जमा करने की समस्या हो रही है आर्थिक संकट से उबरना मुश्किल हो गया है। जिसपर प्रशासन को पुर्नविचार करना चाहिए। हमें शहर में सुनिश्चित स्थान उपलब्ध कराई जाये जंहा हम अपनी टैक्सी का संचालन कर सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news