रायपुर

जानलेवा हमला कर फरार हुआ आरोपी 1 साल बाद गिरफ्तार
11-Apr-2022 4:45 PM
जानलेवा हमला कर फरार हुआ आरोपी 1 साल बाद  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
वारंट तमिली अभियान शुरू करने के बाद आमानाका थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के बाद फरार हुए एक बदमाश को 1 साल बाद गिरफ्तार किया है। रायपुर शहर से कई दिनों तक बाहर रहने के बाद आरोपी के नवरात्रि के समय घर आने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने पेट्रोलिंग टीम भेजकर आरोपी को दबोचा। आमानाका टीआई याकूब मेमन के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा हाल ही में ली गई अपराध निराकरण की समीक्षा मीटिंग के उपरांत सभी थानों को विशेष निर्देश जारी कर अभियान चलाने कहा गया है। इसी कड़ी में फरार आरोपी को घेराबंदी कर दबोच आ गया। आमानाका में विगत एक वर्ष से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के के लिए लगातार उसके ठिकाने पर दबिश दे रहे थे। सटीक जानकारी होने पर आरोपी को पकड़ा गया।

रानू साहू  26 वर्ष निवासी राजीव नगर आमानाका की जो अपने पति आनंद साहू से अनबन होने से पति से अलग रह रही थी। पिछले साल 5 जून को  किसी काम से बाहर जा रही थी जिसे आरोपी पति आनंद साहू रास्ते में रोककर मेरे साथ रहना पड़ेगा कहकर वाद विवाद करने लगा जिसे प्रार्थिया रानू साहू के द्वारा मना करने पर आरोपी पति आनंद साहू ने हत्या करने की नियत से अपने पत्नी रानू साहू को पेट में चाकू मारकर संघातिक चोट पहुंचा कर फरार हो गया था।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना आमानाका में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था।  विवेचना दौरान फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया था।  आरोपी आनंद साहू को गांधी मैदान के पास चौड़ी से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

जो पूछताछ पर घटना के पश्चात भागकर मुंबई चले जाना बताया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news