रायपुर

वैष्णव ब्राह्मण संघ की मांग-राम वन गमन पथ पर शाकाहार भोजनालय हो
11-Apr-2022 4:46 PM
वैष्णव ब्राह्मण संघ की मांग-राम वन गमन पथ पर शाकाहार भोजनालय हो

रायपुर, 11 अप्रैल। राज्य में बढ़ते मांसाहार के भोजनालयों और घटते शाकाहारी भोजनालयों पर चिंता जाहिर करते हए,अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की राज्य इकाई ने छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे कि प्रभु श्री राम के वन गमन पथ परियोजना में शाकाहार भोजनालय वैष्णव आहार की व्यवस्था हो, पिछले दिनों साधु संतों का एक दल नांदघाट के योगिदीप केशला यज्ञ स्थल आने के लिए चित्रकूट से निकला ,बिलासपुर शहर के बाद रास्ते मे ही कहीं रुक कर भोजन करना समूह के संतों के बीच तय हुआ,संतो ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि बिलासपुर से लेकर नांदघाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्हें एक भी शाकाहारी भोजनालय नही दिखा थक कर उन्हें पारले बिस्कुट पानी मे डूबा डूबा कर खा अपनी पेट की क्षुधा मिटाई,राज्य की यह तस्वीर चिंताजनक है,कि हमारे राष्ट्रीय राजमार्गों में संतो को वैष्णवो को शाकाहार के लिए विकल्प न हो,अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय सचिव  डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा कि बहुसंख्यक कबीर पंथी अनुयाइयों के राज्य में शाकाहार भोजनालयों के संरक्षण और नए स्थापना के लिए प्रोत्साहन की जरूरत है,उन्होंने सुझाव देते हुए लिखा कि सरकार कर में छूट देकर,बिजली के बिल में रियायत देकर,न्यूनतम दर में चावल ,गेहू और दाल उपलब्ध करा कर, पूरे देश को शाकाहार के लिए किए जा रहे राज्य के प्रयासों से अवगत करा सकती है उनके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है,निम्बार्क सम्प्रदाय,रामानुजाचार्य सम्प्रदाय,निर्वाणी अखाड़ा,निर्मोही अखाड़ा,विष्णु स्वामी ,रामानंदी सम्प्रदाय,सहित तमाम वैष्णव ब्राह्मण संगठनों ने इस मांग पर अपना समर्थन व्यक्त किया है,राजनांदगांव  किल्ला मंदिर के महंत और अखाड़ा परिसद के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र दास ने प्रतिवर्ष राम वन गमन पथ में स्थापित किसी एक शाकाहारी भोजनालय को 12 क्विंटल चावल,9 क्विंटल गेहूं,और 3 क्विंटल दाल मंदिर की तरफ से नि:शुल्क देने की घोषणा की है ताकि साधु संतों और शाकाहारियों को भोजन संबंधी कोई अड़चन या दुविधा मत हो।
डॉ. निर्वाणी ने कहा है कि महंत नरेंद्र दास जी की घोषणा से प्रेरित हो कर और मंदिर,मठ, महंतो के पास जा शाकाहार के लिए राम वन गमन पथ में स्थापित शाकाहारी भोजनालयों में अन्न दान करने अनुनय करेंगे।

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ ने पत्र की प्रति गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और दूधाधारी मठ के राजे श्री महंत रामसुंदर दास सहित राज्य के सभी निर्वाचित विधायकों को भेजी है...

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news