रायपुर

अगले ढाई महीने रहेगी शादियों की धूम, 41 दिनों का शुभ मुहूर्त
11-Apr-2022 6:55 PM
 अगले ढाई महीने रहेगी शादियों  की धूम, 41 दिनों का शुभ मुहूर्त

मई में सर्वाधिक, दिसंबर में दूसरा चरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अप्रैल। शहर में इन दिनों शादियों का सीजन शुरू हो गया है। बाजारों में फिर से रौनक दिखने लगी है लोग शादियों की तैयारी में लगे हैं बीते दो साल कोरोना के कारण अधिकांश शादियां या तो कैंसल कर दी गई या फिर सादे समारोह में हुई। अब फिर स्थिति सामान्य होने के बाद लोग फिर शादियों की धूम धाम की तैयारियों में जुट गए हैं। 14 अप्रैल को खरमास खत्म हो रहा है। इसके बाद शुभ मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। बाजारों में फिर से रौनक देखने को मिल रही है। लोग शादी तारिख के लिए पहले से ही डीजे, धुमाल और बाराती गाड़ीयों की एडवांस बुकिग करा रहे है। शादी सीजन शुरू होते ही गाडंीयों की बुकिंग से सडंको पर दौडंने वाली यात्री बसों कमी देखने को मिल रहा है। पिछले दो वर्षों में जो शादियों की रौनक कम थी। इस बार कोरोना काल के बाद विवाह उत्सवों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आगामी दिनों में होने वाली विवाह समारोह में धूमधाम से शादियां होंगी। मई में 16 दिन विवाह मुहुर्त है । 9 जुलाई के बाद शादी - विवाह पर चार माह के लिए विराम भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार शुभ विवाह मुहूर्त 15 अप्रेल से शुरू रहा है । ऐसे में इसके बाद अगले ढाई महीने तक खूब शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी । 9 जुलाई के बाद शादी - विवाह पर चार माह के लिए विराम लग जाएगा । क्योंकि माना जाता है कि इस समय भगवान विष्णु चार माह के लिए क्षीर निद्रा में चले जाते हैं । इस काल को चतुर मासा कहा जाता है । इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है । इसके बाद देवऊठनी एकादशी के पश्चात फिर से लग्न होगा। लोग शादी की तैयारी में अभी से जुट गए हैं । बैंड - बाजा और विवाह स्थल की बुकिंग आदि जोर - शोर से चल रही है । शादी में न्योता के तौर पर अनौपचारिक रूप से दूरदराज रहने वाले संबंधियों को लोग पहले से ही सूचित कर रहे हैं । ज्वैलरी व्यापारियों , टेंट व्यवसाइयों , डेकोरेशन एवं कैटर्स व्यवसाइयों को उम्मीद है। कि शादी सीजन में उनका बिजनस अच्छा रहेगा।  पिछले दो साल से कोरोना के चलते अधिकांश व्यवसाय चौपट हो गए थे । विवाह मुहूर्त 15 अप्रैल से शुरू है। जो 9 जुलाई तक रहेंगे । इसके बाद चातुर्मास शुरू होने पर विवाह नहीं होंगे । फिर 2 दिसम्बर से फिर से शादी समारोह के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे । कोरोना के चलते एवं प्रतिबंधों के कारण कोरोना काल में शादी समारोह धूमधाम से नहीं हो पाए थे, लेकिन अब प्रतिबंध हटने पर शादियां धूमधाम से होगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news