रायपुर

पम्प से पानी खींचा तो होगी एफआईआर
11-Apr-2022 6:58 PM
पम्प से पानी खींचा तो होगी एफआईआर

रायपुर, 11 अप्रैल। निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने रविवार को शहर में सुचारू पेयजल सप्लाई को लेकर अधिकारियों की बैठक  ली। इसमें उन्होंने टुल्लू पम्पों से पानी खींचने पर पम्प जप्ती के साथ ही एफआईआर कराने के निर्देश दिए। साथ ही जल विभाग से जुड़े इंजीनियरों को भी उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही करने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी।

बैठक में  आयुक्त मलिक ने कहा कि एक व्यक्ति को हर दिन 135 लीटर जल की आवश्यता होती है। उस लिहाज से शहर में भरपूर मात्रा में पेयजल सप्लाई की जा रही है। यदि किसी क्षेत्र के नलों में पानी की धार कम आ रही है तो उसकी वजह टुल्लू पम्पों से पानी की चोरी करना भी हो सकता है। इस पर उन्होंने जांच कर पानी चोरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए टुल्लू पम्प जप्त करने और थाने में एफआईआर कराने के भी निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर उस क्षेत्र में पानी सप्लाई होने के दौरान बिजली बंद करवाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की धार कम होने की शिकायत मिलने पर मौके पर जाकर निराकरण करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों में वाल की जांच या बूस्टर पम्प लगाकर शिकायत दूर किया जा सकता है। साथ ही कहा कि आवश्यकता पडऩे पर बोर लगाने का कार्य भी किया जाए। उन्होंने नागरिकों को मौका देते हुए कहा कि जिन्होंने अवैध नल कनेक्शन ले रखा है वे सम्पत्ति कर में स्व विवरणी भरकर अपने नलों को वैध करा सकते हैं।

बैठक के दौरान उन्होंने जल प्रदाय से जुड़े अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर भी सवाल किए। उन्होंने कहा कि लापरवाही किये जाने पर सम्बंधित इंजीनियरों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सुबह पानी सप्लाई के समय सभी जोनों के जल विभाग के सहायक अभियंता तथा उप अभियंता अपने अपने क्षेत्रों में घूम घूमकर जायजा लें तथा कमी पाए जाने पर तत्काल निराकरण करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news