जान्जगीर-चाम्पा

अनूप जलोटा के भजन को सुनकर लोग हुए भाव विभोर
11-Apr-2022 7:18 PM
    अनूप जलोटा के भजन को सुनकर लोग हुए भाव विभोर

मानस गायन विजेता दल के साथ मुख्यमंत्री ने मंच पर बजाया खंजरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर चांपा,11 अप्रैल। राम वनगमन पर्यटन परिपथ के समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए।

इस दौरान मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए और मानस गायन विजेता दल के साथ खुद भी खंजरी वाद्ययंत्र लेकर संगत में बैठ गए। इसके बाद मुख्यमंत्री मंच से नीचे उतरे और भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा के भक्ति से परिपूर्ण गीतों का लुत्फ उठाया। अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन, राम नाम की लूट है इत्यादि भजनों की प्रस्तुति से माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया, छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, समेत विशिष्ट जनप्रतिनिधि, तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news