सरगुजा

टीबी और कोरोना संक्रमण को रोकने पिरामल स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ करेगा सहयोग
11-Apr-2022 9:29 PM
टीबी और कोरोना संक्रमण को रोकने पिरामल स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ करेगा सहयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 अप्रैल।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में कोविड और टी.बी के संक्रमण की कड़ी को तोडऩे के लिए जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र सूरजपुर और पिरामल स्वास्थ्य ने संयुक्त रूप से आश्वासन कम्पेन यूएसएआईडी के सहयोग से 100 दिनों तक चलाएगा। जिसके तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला अस्पताल के सभाकक्ष में किया गया।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.खुसरो ने कहा कि टी.बी.और कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए यह एक सराहनीय पहल है। इस कार्यक्रम की क्रियान्वयन से कोविड टीकाकरण को और अधिक गति मिलेगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम ने  कहा कि समस्याओं से डरने की जरूरत नहीं है सभी समस्याओं का निदान है। सूरजपुर को स्वास्थ्य जिला बनाने के लिए एक संकल्प के साथ कार्य करें।

जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी वी.बी. टोप्पो ने कहा कि टीबी की बिमारी का इलाज सम्भव और सरल है। यह अब घातक बिमारी नहीं है। पूरा कोर्स पक्का इलाज, दो सप्ताह का खाँसी यदि किसी को है तो बलगम की जाँच कराये। जाँच दवा और उपचार की सेवा सभी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं।

कार्यक्रम का दिशानिर्देशन पिरामील स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ के राज्यसमन्वयक फैजल रजा खान ने प्रशिक्षण के प्रथम चरण में प्रकाश डालते हुए कहा की टी.बी और कोविड़ किसंक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है। जब लोगों में जागरूकता आयेगा तो लोग स्वत: रोग के प्रारंभिक लक्षण में ही अस्पताल आयेगे जिससे रोगी और सेवाप्रदाता दोनों को लाभ हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news