रायपुर

आठ निजी स्कूलों में दबिश, चार को नोटिस
12-Apr-2022 4:53 PM
आठ निजी स्कूलों में  दबिश, चार को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल।
जिला शिक्षा विभाग की निजी स्कूलों में जांच की कार्रवाई जारी है। विभाग के 9 दलों ने सोमवार को अशासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। नवकार पब्लिक स्कूल रायपुर, अल्फा पब्लिक स्कूल रायपुर, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टिकरापारा भारतमाता स्कूल टाटीबंध, भारतमाता स्कूल टाटीबंध, ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल विधान सभा रोड, भवन्स आरके सारडा विद्या मंदिर सडडू रायपुर, आदर्श विद्यालय मोवा रायपुर। नवकार पब्लिक स्कूल रायपुर, में कुछ शिक्षक अप्रशिक्षित पाए गए एवं साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी, अल्फा पब्लिक स्कूल में पेयजल व्यवस्था नहीं है, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टिकरापारा में शिक्षक की कमी पाई गई तथा मान्यता संबंधी एवं अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। इन सभी स्कूलों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया है।

ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल विधान सभा रोड में सकारात्मक पहल पाई गई जैसे जिन छात्र/छात्रा के पिता (कोविड-19 ) करोना के कारण या अन्य कारण से उन्ती मृत्यु हुई उन बच्चो को 100 प्रतिशत या 50 प्रतिशत की छूट प्रादन की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news