रायपुर

डकैतीकांड में खाली हाथ पुलिस, धार से लौटी टीमें
12-Apr-2022 5:02 PM
डकैतीकांड में खाली हाथ पुलिस, धार से लौटी टीमें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल।
सांई वाटिका में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में धार और महाराष्ट्र पहुंची पुलिस टीमें खाली हाथ लौट आई है। छह नकाबपोशों की तलाश में कई दिनों तक डेरा जमाए रहने के बाद पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। संदिग्ध चेहरों के बारे में लोकल पुलिस से कुछ खास जानकारी नहीं मिली कि दो स्पेशल टीमों को वापस लौटना पड़ा। सांई वाटिका में डकैती को अंजाम देने वाले पेशेवर गैंग के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। आउटर के रास्ते से आरोपियों के फरार हो ने की वजह से एंटी क्राइम एंड साइबर सेल की यूनिट को कुछ खास तकनीकी इनपुट नहीं मिल सका है। दो हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद भी संदिग्ध चेहरों के बारे में तस्दीकी पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में पेशेवर गिरोह की तलाश में पुलिस को मायूस लौटना पड़ा है। सांई वाटिका में पिछले हफ्ते बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए छह लोगों ने दिनेश कुमार साहू के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। दंपत्ती की मौजूदगी में ही आरोपी यहां से बीस लाख रुपये से ज्यादा के गहने लूटे थे। एक लाख से ज्यादा नगदी लूटा। दंपत्ती को कई देर तक बंधक बनाने वालों ने नगदी कैश के अलावा घर से एक मोपेड भी लूटा। अंधेरा छटने के पहले कॉलोनी से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस पेशेवर अपराधियों की तलाश में दूसरे राज्यों के लिए निकली थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news