रायपुर

आईपीएल सट्टा में फर्जी नंबरों का इस्तेमाल, सुंदर नगर में छापे के बाद एक और गिरफ्तार
12-Apr-2022 5:45 PM
आईपीएल सट्टा में फर्जी  नंबरों का इस्तेमाल, सुंदर नगर में छापे के बाद एक और गिरफ्तार

मोबाइल लोकेशन बदल-बदलकर खाईवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अप्रैल। आईपीएल सट्टा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने शहर में सख्त अभियान छेड़ा है। टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से लेकर अब तक दो दर्जन से  ज्यादा मामले पंजीबद्ध कर सटोरियों को दबोचा है। पुलिस जांच में फर्जी सीम कार्ड के जरिए कारोबार के संचालन का खुलासा हुआ है कि अभी भी कई बड़े खाईवाल पकड़ से दूर हैं। मोबाइल लोकेशन बदल-बदलकर खाईवालों के जगह बदलने से पुलिस के लिए चुनौती बढ़ गई है। एक करीबी सूत्र के मुताबिक भाटापारा और रायपुर के कई बड़े खाईवालों ने प्रदेश के बाहर पैठ जमाई है। यहां से हर दिन करोड़ों रुपये का दांव लेने की जानकारी पुलिस को मिली है, जिसके बाद आरोपियों का सुराग ढूंढने पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। सोमवार को सुंदर नगर इलाके में पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए एक खाईवाल को बंदी बनाया है। एंटी सायबर यूनिट के बताए अनुसार आरोपी नवीन बागड़ी सुंदर नगर को पकड़ा। 11 अप्रैल को सनराजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाईटन्स मैच के दौरान मोबाईल फोन में ऑन-लाईन सट्टा कारोबार करने की जानकारी मिली थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी की अगवाई में साइबर यूनिट की टीम ने मौके से आरोपी के पास से कैश और मोबाइल फोन जब्त किए। फोन नंबरों की छानबीन शुरू की। आरोपी के मोबाइल फोन में 91 नामक आई.डी. का पता चला। जिसमें लिंक फारवर्ड कर आरोपी खाईवाली कर रहा था।  पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया नागपुर (महाराष्ट्र) से $91 नामक आई.डी. लेकर सट्टा कारोबार कर रहा था। आरोपी के पास से मोबाइल फोन के अलावा नगदी रकम 16,300/ रुपये का हिसाब मिला।

कारोबारी वर्ग सट्टा में शामिल

एक गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक शहर के ज्यादातर कारोबारी सट्टा कारोबार से जुड़ गए हैं। लॉक डाउन की मंदी की भरपाई करने के लिए राजस्थान, गुजरात और फिर महाराष्ट्र से महंगी मास्टर आईडी लेकर कारोबार किया जा रहा है। पुलिस को मिली खुफिया रिपोर्ट के बाद कई लोगों को निगरानी के दायरे में लेकर टीमें जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

अब तक 13 मामले

आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दर्जनभर सटोरियों को दबोचा है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने अभी तक 13 मामले दर्ज किए हैं जिसमें लगभग 29 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से महंगे मोबाइल, लेपटाप जब्त किए जाने के बाद फारेंसिक जांच भी कराया जा रहा है। ऑन लाइन एप के जरिए भी सट्टा कारोबार की आशंका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news