रायपुर

राजधानी में खपी डेढ़ हजार करोड़ की शराब, नए कांपोजिट दुकान शुरू करने की तैयारी
13-Apr-2022 4:50 PM
राजधानी में खपी डेढ़ हजार करोड़ की शराब, नए कांपोजिट दुकान शुरू करने की तैयारी

नई आबकारी नीति के बाद जलेवार होंगे बदलाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रैल।
नए वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने 2022-23 के लिए शराब बिक्री का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। इस साल प्रदेश में छह हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा शराब बिक्री का लक्ष्य है कि अकेले रायपुर में ही पौने दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का लक्ष्य तय किया गया है। मालूम हुआ है बीते वर्ष की बिक्री के बाद कंपोजिट दुकानों की संख्या बढ़ाने भी तैयारी अब पूरी हो चुकी है। पिछले साल मार्च महीने तक की स्थिति में अकेले रायपुर जिले में ही डेढ़ हजार करोड़ रुपसे से भी ज्यादा की बिक्री हुई है। यह अपने आप में बड़ा रिकार्ड है। औसतन 7 सौ से 8 सौ करोड़ रुपये की शराब बिक्री का आकड़ा गुजरे वर्ष में कहीं ज्यादा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष में आकड़े में इजाफा होने की पूरी उम्मीदें है। एक करीबी सूत्र के मुताबिक रायपुर में नए वित्तीय वर्ष में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद कंपोजिट दुकानों की संख्या ज्यादा बढ़ाने जोर दिया जा रहा है। दरअसल जिन दुकानों में अंग्रेजी शराब बिकती है या फिर जहां देशी काउंटर है वहां पर देशी-विदेशी दोनों तरह की शराब बेचने नई जगह तय करने कहा गया है। इसी कड़ी में आबकारी अफसर भी तैयारी में जुट गए हैं। कई नए ठिकानों में जगह मिलने के बाद यहां से शराब दुकान शुरू करने योजना बनाई जा रहा है। इस बार मार्च महीने में शराब बिक्री के ग्राफ ने नया रिकार्ड बनाया है। एक महीने में करोड़ों रुपये के शराब कारोबार के बीच होली के सीजन में अकेले रायपुर ने 17 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की आवक जुटाई है। सात से आठ करोड़ रुपये की बिक्री हर साल रहती है लेकिन शराब दुकानों से इस बार सीधे दोगूना आवक हुआ है। आबकारी के राजस्व में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। नए कंपोजिट दुकानें शुरू होने के बाद शराब बिक्री के ग्राफ में और इजाफा हो सकता है।

आन लाइन सिस्टम से घटी दिलचस्पी
आबकारी विभाग ने लॉक डाउन के वक्त होम डिलीवरी का सिस्टम बनाया था। लॉक डाउन में समय की पाबंदी के चलते ऑन लाइन सिस्टम में आबकारी का सर्वर इस तरह से डाउन रहा कि शौकीनों को बुकिंग अपलोड करने के बाद भी शराब के लिए दो से तीन दिनों तक इंतजार करना पड़ा। स्थिति सामान्य हो जाने के बाद अब ऑन लाइन सिस्टम से शौकीनों ने दूरियां बढ़ाने फैसला किया। इस समय आबकारी के लिंक में एक दो लोग ही ऑन लाइन शराब के लिए बुकिंग करते हैं। घर के पते से दूर बोतलें रिसीव किया जाता है। ऑन लाइन सिस्टम को रिस्पांस पहले से बहुत कम हो गया है। ऐसे में कंपोजिट दुकान शुरू करने आबकारी ने फोकस बढ़ाया है।

चेक पोस्ट का कांसेप्ट ढेर
शहर के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में आबकारी चेक पोस्ट बनाने की मुहिम फिलहाल ठंडे बस्ते में है। दूसरे राज्यों से सस्ती शराब सफर करने के दौरान रायपुर लाने की शिकायतें बढऩे के बाद आबकारी कमिश्वनर निरंजन दास ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की त लाशी के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और खासकर एयरपोर्ट में अलग से चेक पोस्ट बनाने निर्देश दिए थे।
चार महीने बाद भी चेक पोस्ट शुरू करने कहीं भी काम शुरू नहीं हो सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news