रायपुर

नौकरी से हटाने 8 सौ को नोटिस, एनएचएम में प्रदर्शन की तैयारी
13-Apr-2022 5:36 PM
नौकरी से हटाने 8 सौ को नोटिस, एनएचएम में प्रदर्शन की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल। एनएचएम में आठ सौ नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से हटाने नोटिस जारी करते ही हंगामा मचने लगा है। स्टाफ नर्स के सदस्य अब आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। नई नियुक्ति के विरोध में अफसरों के समक्ष अपनी बातें रखेंगे। नवा रायपुर के सेक्टर 27 में सभी स्टाफ नर्स एकत्र हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक  एनएचएम ने 800 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से निकालने के लिए नोटिस जारी किया है। यह स्टाफ एक एजेंसी के माध्यम से नौकरी पर रखे गए हैं।

बताया जा रहा है नई नियुक्तियों के संबंध में बिना कोई सूचना जारी किए ही पुराने लोगों को हटाने नोटिस थमाया गया है। ऐसे में स्टाफ नर्स के सदस्य विरोध प्रदर्शन के लिए सामने आए हैं। बताया जा रहा है राज्य के 28 जिलों के सभी जिला अस्पताल में एकम फाउंडेशन व यूनिसेफ द्वारा स्टाफ नर्स व डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति कर नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का संचालन किया जा रहा है। इनकी सेवाएं समाप्त करके नए लोगों को ज्वाइ कराने की तैयारी है, पुराने कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है वह छह से सात सालों से सेवा से जुड़े हुए हैं। बिना किसी सूचना दिए नोटिस देकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है, इसका सभी जिलों से कर्मचारी एक जुट होकर विरोध जताएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news