रायपुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान
13-Apr-2022 10:00 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रैल।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जो मुलाकात हुई है..उसमे छत्तीसगढ़ के जो सीआरपीएफ यहां डिप्लाई हुआ है..पिछले अनेक वर्षों से भारत सरकार जो खर्च करती है वह पूरा पैसा 11 हजार करोड़ हमारा काट दिया है..हमने कहा कि जैसे नार्थ ईस्ट में छूट कर देते है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी किया जाना चाहिए..दूसरी बात यह है कि 7 जिले में जो पहले विशेष सहायता भारत सरकार देती थी 2021 में उसे बंद कर दिया गया..तीसरी बात जो छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र है..जहां हम लोग स्टील ब्रिज बना रहे हैं..पिछले कई बैठकों में मैंने मामला उठाया था..इसके लिए मौखिक तौर पर उन्होंने सहमति दे दी थी लेकिन अभी तक लिखित तौर पर आदेश आया नहीं है..इसके अलावा हमारी जो सेंट्रल एक्साइज का जो पैसा है 3 साल से हमें पैसा मिला नहीं है..वही जीएसटी परसेप्शन जून में खत्म होने वाला है वह हमें फिर से मिले..

बिजली की दरें बढ़ने के सवाल पर कहा-
मैं समझता हूं कि साढ़े 3 साल के कार्यकाल में हमने बिजली का बिल नहीं बढ़ाया है..जो बढ़ा था वह रमन सिंह के समय बढ़ा था..नियामक आयोग की जो अनुशंसाए हैं उसके हिसाब से उन्होंने देखा..उसके बाद दर बढ़ाया गया है..

छग बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे पर सीएम का बयान-
अभी तो सब केंद्रीय मंत्री लोग आ रहे हैं..उपचुनाव में दो-दो केंद्रीय मंत्री आए थे..छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं अच्छी बात है..

कांग्रेस के प्रस्तावित चिंतन शिविर छत्तीसगढ़ में होने की संभावनाओं पर कहा..पिछले समय सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी..उसने मैंने यह प्रस्ताव रखा था कि यदि सीडब्ल्यूसी का चिंतन शिविर यदि छत्तीसगढ़ में होता है तो हम स्वागत करने के लिए तैयार हैं..

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news