रायपुर

मौसम फिर बदला, रात 8 बजे तक कई जिलों में अंधड़, और गिर सकती है बिजली भी
14-Apr-2022 5:15 PM
मौसम फिर बदला, रात 8 बजे तक कई जिलों में अंधड़, और गिर सकती है बिजली भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल।
प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली । अगले 4 घंटे में सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, पेंड्रा, मुंगेली, बिलासपुर कोरबा कवर्धा, बेमेतरा और कोंडागांव के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलेगी। इस दौरान आकाशीय गाज भी गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में  गर्मी में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। 15 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। द्रोणिका उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से पश्चिमी विदर्भ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण छग में दक्षिणी हवा का आगमन बना हुआ है। मौसम का मिजाज बदला है।  मंगलवार को एक पश्चिमा विक्षोभ सक्रिय हुआ था। आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदल जाता है और फिर हवाओं के साथ बारिश के आसार बन जाते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news