रायपुर

नवा रायपुर में यातायात संभालने एनएनआरडीए से साधनों की डिमांड
14-Apr-2022 5:19 PM
नवा रायपुर में यातायात संभालने एनएनआरडीए से साधनों की डिमांड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल ।
राजधानी में यातायात व्यवस्था संभालने अमले के पास पहले ही संसाधनों की तंगी है कि अब नवा रायपुर में यातायात का दबाव बढऩे से परेशानी बढऩे लगी है। साधनों की तंगी होने के बाद जिला पुलिस बल ने एनआरडीए से संसाधनों की मांग की है कि पुलिस को स्टॉपर, क्रेन वाहन, लाइट और फिर वर्दीवालों के लिए जैकेट के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।

एनआरडीए की तरफ से जिला पुलिस बल को यातायात संभालने की सामग्रियां उपलब्ध कराने के लिए सहमति दे दी गई है। इस समय पुराने शहर में ही यातायात संभालने के लिए साधनों की अच्छी खासी दिक्कतें है। क्रेन वॉहन से लेकर स्टॉपर सीमित संख्या में है। इधर लॉ एंड आर्डर के लिए हर दिन व्यवस्था बनाने के लिए भी पुलिस को अलग से व्यवस्था करने दबाव बना रहता है ऐसे में अब जब नवा रायपुर की ओर यातायात का दबाव बढ़ा है, पुलिस ने यहां के लिए एनआरडीए से साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है।

यातायात विभाग से डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर ने बताया, एनआरडीए की तरफ से सामग्रियां देने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। विभाग से सामान पहुंचने के बाद यातायात संभालने बहुत सहूलियत होगी। शहर का दायरा जिस तरह से बढ़ा है जिले में यातायात के लिए सीमित साधन हैं। कई नए मार्ग बन जाने के हिसाब से साधनों की काफी हद तक कमी है ऐसे में नए शहर के क्षेत्र को शामिल कर लेने के बाद साधन बढ़ाने की  जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news