रायपुर

मजदूर को लूटने रोका, पैसा-फोन लेकर कर दी हत्या, रात में गैंग बनाकर फैला रखा था दहशत
14-Apr-2022 6:02 PM
मजदूर को लूटने रोका, पैसा-फोन लेकर कर दी हत्या, रात में गैंग बनाकर फैला रखा था दहशत

चंद पैसों के लालच में मजदूर परिवार से छीन लिया जीने का सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अप्रैल। डीडी नगर रिंग रोड इलाके में बुधवार अल सुबह तीन बदमाशों ने एक साइकिल सवार मजदूर की पैसे और मोबाइल की लालच में हत्या कर दी। साइकिल सवार जब काम से घर लौट रहा था तभी तकरीबन चार बजे बदमाशों ने उसे रिंग रोड के पास रोका। पहले मोबाइल फोन और पैसे छीने इसके बाद मौके पर पिटाई कर दी। सिर के बल नीचे गिरा दिया, जिसके बाद साइकिल सवार की मौत हो गई। लुटेरों ने काफी दिनों से खौफ फैला रखा था। आए दिन राहगीरों से लूट की शिकायतें थाना पहुंच रही थी। हत्या के बाद आरोपी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़े।

गुरूवार को पुलिस ने सरोना बीएसयूपी कॉलोनी निवासी भीम नीरधा की हत्या के मामले में आरोपी यमन उर्फ अमन चतुर्वेदी निवासी बड़ा बमलेश्वरी मंदिर के पास डगनिया डीडी, विजय धृतलहरे निवासी कुशालपुर गुरु घासीदास नगर तिरंगा चौक और तारा चंद्र उर्फ तारा निवासी अग्रवा कॉलोनी डीडी नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया, भीम टेंट हाउस से काम कर लौट रहा था तभी बदमाशों ने लूट की नीयत से वारदात को अंजाम दे दिया। इस मामले की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल आरोपियों को पकडऩे निर्देश दिए कि वारदात के थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने बताया, 13 अप्रैल को अल सुबह भीम निर्धा काम से साइकिल से घर लौट रहा था। रिंग रोड के पास तीन लडक़े जिनके नाम तारा, विजय धृतलहरे तथा अमन चतुर्वेदी अपनी दोपहिया में पहुंचे। उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी। पैसे और मोबाइल फोन छीनकर भीम से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान भीम जमीन पर गिर गया। सिर के बल गिर जाने की वजह से उसे गंभीर चोंटे आई। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। तीनों आरोपी तुरंत पैसे, मोबाइल और मृतक के कपड़े लेकर वहां से भाग निकले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news