रायपुर

शादी पर महंगाई बेअसर, घोड़ी, बग्गी, डीजे वालों को दो साल बाद मिली अच्छी बुकिंग
14-Apr-2022 6:05 PM
शादी पर महंगाई बेअसर, घोड़ी, बग्गी, डीजे वालों को दो साल बाद मिली अच्छी बुकिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

रायपुर, 14 अप्रैल। 17 अप्रैल से शादी का सीजन चालू हो रहा है। लोग शादी की तैयारी में हैं। दूल्हा दुल्हनों के लिए कपड़े और बर्तन और जेवर के बाजार में भीड़ देखी जा रही है।  कोरोना काल के  दो साल बाद लोगों को धूमधाम से शादी करने और समारोह में जाने का अवसर मिल रहा है। इसे देखकर लोगों में भारी उत्साह भरा हुआ है । शादी घरों में लडक़े पक्ष बारात ले जाने की तैयारी में जुटे हैं। बारात के लिए डीजे , धुमाल और घोड़ा बग्गी जुटाने में शादी की तारीख से पहले बुकिंग कराने पहुंच रहे हैं। पहले शादियों में बारात गाडय़िों में निकलती थी आजकल बदलते परिवेश के साथ और फैशन के दौर में लोग दूल्हे को घोड़ी में बिठाकर बारात निकालते हैं। दूल्हे को घेड़ी में बिठाना शुभ माना जाता है। जिसकी वजह से शहर में घोड़ी बग्गी की मांग बढ़ गई है। सारथी चौक निवासी लखन सेनानी और अमलेश्वर के नगीना घोड़ी वाले खिलावन साहू शादी विवाह में बारात में घोड़ी बग्गी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में घोड़ा गाड़ी का व्यवसाय पिछले चार पीढिय़ों से कर रहे हैं।

दादा परदादा पहले शहर में सवारी लाने लेजाने के लिए टांगे का काम करते थे, बदलते समय के साथ टांगे की जगह महंगी और लग्जरी कारों ने ले लिया था। टांगे की सवारी  खत्म हो गया। अब शादी बारात और समाजिक समारोह में बग्गी का काम करते है।  बग्गी चालक ने बताया कि पहले घोडिय़ों की इतनी मांग नहीं थी फैशन के दौर में बरातों में घोडिय़ों की मांग बढ़ी है। लोग शादी तारीख से डेढ़ 2 महीने पहले ही घोड़ी और बग्गी गाड़ी की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। इस बार घोड़ी और दूल्हा रथ की डिमांड बढ़ गई है लोग 12 से 20 हजार तक खर्च कर बुकिंग करा रहे हैं।

दूल्हे की पगड़ी भी महंगी

गोलबाजार में कई वर्षो से पगड़ी साफा विके्रता सुरेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि बाजार में दूल्हा पगड़ी की डिमांड है लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। ब्रोच (यानी नग और कलगी) लगी पगड़ी और साफा काफी पसंद किया जा रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम बडऩे से महाराष्ट्र और दिल्ली से माल लाने भाड़ा में बढ़ोतरी हुई है। सामानों के दाम में 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देखी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news