रायपुर

दशगात्र का निमंत्रण देने आ रहे थे बुजुर्ग, अज्ञात वाहन ने रौंद डाला, मौके पर दो मृत
14-Apr-2022 6:07 PM
 दशगात्र का निमंत्रण  देने आ रहे थे बुजुर्ग, अज्ञात वाहन ने रौंद डाला, मौके पर दो मृत

रायपुर, 14 अप्रैल। मंदिर हसौद नेशनल हाइवे में एफसीआई गेट के पास अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार दो बुजुर्ग लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज गति से गाड़ी चलाते हुए आरोपी ने दोनों को रौंद डाला। मौके पर ही बाइक सवारों की मौत हो गई। दोनों मृतकों की उम्र 50 साल है। पुलिस ने बताया रसोटा निवासी शोभाराम निषाद अपने परिचित मानसिंग निषाद निवासी गांधी नगर अम्लीडीह के साथ में मंदिर हसौद अपने रिश्तेदार के यहां निकले थे। बाइक में सवार होकर दोनों 13 तारीख की शाम साढ़े सात बजे दशगात्र नहावन कार्यक्रम का निमंत्रण देने एनएच 53 रोड होते मंदिर हसौद की ओर निकले। इसी दौरान एफसीआई गेट की तरफ से मंदिर हसौद की ओर आ रहे चार पहिया वाहन ने दोनों को चपेट में ले लिया। चारपहिया सवार ने पहले बाइक पर चल रहे बुजुर्गों को ठोकर मारा। जोरदार झटका लगते ही बुजुर्ग खुद को संभाल नहीं सके। दोनों चारपहिया वाहन के चक्के के नीचे आ गए।

मौके पर कुचले जाने की स्थिति में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एनएच में सडक़ दुर्घटना के बारे में पहले डायल 112 को सूचना दी गई। इसके बाद खबर मिलते ही मंदिर हसौद थाना से गश्त टीम मौके पर पहुंची। शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा के लिए रवाना किया। जिस मार्ग में हादसा हुआ वह अब डेंजर जोन में तब्दील हो चुका है। कुछ लोगों का कहना है एफसीआई गेट के पास गाडिय़ों की रफ्तार में कोई नियंत्रण नहीं रहता। लापरवाह चालक हर दिन और की जान जोखिम में डाल देते हैं। अपने ही साइड पर चल रहे दोनों बुजुर्ग इसी तरह से किसी दूसरे चालक की लापरवाही का शिकार हो गए। उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news