रायपुर

कमजोर मुखबीरी का फायदा उठाकर दोपहिया उड़ा रहे चोर, पार्किंग स्थलों में गाडिय़ां छिपाने तगड़ा जुगाड़, जांच ठप
14-Apr-2022 6:08 PM
कमजोर मुखबीरी का फायदा उठाकर दोपहिया उड़ा रहे चोर, पार्किंग स्थलों में गाडिय़ां छिपाने तगड़ा जुगाड़, जांच ठप

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के चोर गैंग के पकडऩे के बाद बड़ा खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अप्रैल। शहर में बाइक चोरी के दो दर्जन से मामले सुलझाने के बाद पुलिस जांच में पता चला है कि दुर्ग और रायपुर के पेशेवर चोर शहर आकर पार्किंग स्थलों का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। एक जगह से बाइक चुराने के बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए दस रुपये से लेकर पंद्रह रुपये की पर्ची में सेफ जोन बना रहे हैं। सबसे बड़े रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग भी शातिरों के टारगेट में है, जहां चोरी की गाडिय़ां कई दिनों तक खड़ी करके रखने सुविधा मौजूद है। इस तरह से चोर मॉल और दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद पार्किंग स्थलों का भी फायदा उठा रहे हैं। बुधवार को चोर गैेंग के पकड़े जाने के बाद ऐसा खुलासा हुआ है। पुलिस ने छह आरोपियों से तकरीबन 25 दोपहिया बरामद की है। चोरी की यह दोपहिया किसी मकान से नहीं बल्कि पार्किंग स्थलों से ही जब्त हुई है। चोरों का कहना है पार्किंग स्थल तक गाड़ी पहुंचाने के बाद उसे बेचने ग्राहक ढूंढते थे। इसके पहले

दोपहिया वाहन चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी के केस सुलझाने सख्त निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में जांच करते हुए पुलिस को खमतराई और यहां से लगे हिस्सों में दोपहिया चोरी करने वाले पेशेवर गैंग की जानकारी मिली। इसके बाद आरोपी अपचारी बालक समेत टिकेश्वर देवांगन निवासी गोंदवारा बस्ती,जाफर शफीक निवासी संतोषी नगर, राजेश साहू निवासी बाजार चैक उरकुरा, रोशन सिंह निवासी उरकुरा अल्फा विहार महतारी नगर खमतराई, खिलेश्वर साहू उर्फ नानू निवासी चंगोराभाठा को संदिग्ध हालत में पकड़ा। बारी बारी से पूछताछ करने पर दो दर्जन से ज्यादा दोपहिया चोरी के केस में खुलासा हुआ।

इन थाना क्षेत्रों में स्वाकारी चोरी

आरोपी गैंग ने खमतराई, गंज, डीडी नगर, न्यू राजेंद्र नगर, टिकरापारा, माना, सिविल लाइंस मौदहापारा कोतवाली के अलावा दुर्ग के नेवई और छावनी थाना क्षेत्रों से दोपहिया चोरी की वारदातें स्वीकारी है। जब्त किए गए दोपहिया वाहनों के गाड़ी व चेचिस नंबर के आधार पर उनके मालिकों की पतसाजी कर रहे हैं।

घूम-घूमकर जगहों और पार्किंग की रेकी

आरोपी रायपुर सहित जिला दुर्ग के अलग - अलग थाना क्षेत्रों के अलग - अलग स्थानों में घुम -घुम कर मास्टर चाबी एवं अन्य तरीका अपनाते हुए दोपहिया चोरी की। इस दौरान उन्होंने चोरी करने के लिए जगह तय किया इसके बाद कई दिनों तक पार्किंग की रेकी की। चोरी के बाद गाडिय़ां ठिकाने लगाने के लिए जुगाड़ जमाया।

सुरक्षा का कोई सिस्टम नहीं

पार्किैंग स्थलों में लंबे समय तक खड़ी गाड़ी की सूचना देने कोई सिस्टम नहीं है। इसका फायदा चोर गैंग उठा रहे हैं। संदिग्ध एक नहीं बल्की कई महीने तक गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं। इसके बाद आसानी से ग्राहक से सौदेबाजी कर पार्किंग पर्ची के सहारे ही गाड़ी पार करवा देते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news