रायपुर

संकटमोचन हनुमान जयंती पर रेलवे स्टेशन परिसर में होगा विशाल आयोजन
15-Apr-2022 5:02 PM
संकटमोचन हनुमान जयंती पर रेलवे स्टेशन परिसर में होगा विशाल आयोजन

रायपुर, 15 अप्रैल। सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर समिति के संरक्षक कमलेश तिवारी अध्यक्ष राजकुमार राठी और अजय साहू ने शुक्रवार को संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि समिति प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 अप्रैल को हनुमान जन्मउत्सव धूमधाम से मनाऐगी। शनिवार को सुबह भगवान हनुमान जी का अभिषेक श्रृंगार किया जाएगा और दोपहर में   महाआरती की जाएगी जिसके बाद प्रसादी वितरण प्रारंभ होगा।

राठी ने बताया कि कार्यक्रम में 8 से 10 हजार हनुमान भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है, जिसमें रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी हनुमान जी के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करेंगे । राठी ने बताया कि मंदिर में आकर्षक साज सज्जा के साथ लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है । रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था कर समिति बनाई गई है । कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन से विशेष सहयोग प्रदान करने की भी मांग की गई है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news