रायपुर

राजधानी से जाकर भाटापारा में लगा रहे दांव, तीन गिरफ्तार
15-Apr-2022 5:58 PM
राजधानी से जाकर भाटापारा में लगा रहे दांव, तीन गिरफ्तार

12 एटीएम कार्ड, 2 लाख नगद, 8 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। राजधानी से लगे  भाटापारा में भी आईपीएल क्रिकेट सट्टा जोरों परहै। पुलिस को शंका है कि सट्टा खेलने वाले राजधानी से जाकर वहां पर दांव लगा रहे हैं। इस मामले में भाटापारा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने संतोष लिलवानी उर्फ संतु, राजकुमार चंदवानी, संजु रामन के विरुद्घ पिछले दिनों कार्रवाई की थी. इसी प्रकरण के क?ी को जोडते हुए मुख्य खाईवाल का पता तलाश किया जा रहा था, जिसका खाईवाल संजु थारानी उर्फ संजु रामन व संदीप उर्फ बाटला जो लोगों को आइडी प्रोवाइड करवा रहा है. साथ ही सट्टा खेलने के लिए लाइन उपलब्ध कराता है. दोनों बुकी संत कंवरराम वार्ड भाटापारा के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में आईपीएल सीजन गोवा में बैठकर क्रिकेट सट्टा खेला रहे हैं।  मुखबीर की मदद से संजय थारानी और संदीप थारानी को बाघा बीच जाने वाले रास्ते के एक होटल में पकड़ा गया, जिनके पास से एक लैपटाप, 8 मोबाइल, 12 एटीएम कार्ड अलग अलग बैंक के और नकदी 2 लाख रुपये, क्रिकेट सट्टा लगाने का हिसाब किताब रजिस्टर 2 नग बरामद हुआ. पूछताछ में बताया कि दोनों बुकी इनसे ब?े खाईवाल सट्टा संचालित करने के लिए लाइन देते हैं साथ ही मास्टर आइडी इनके मोबाइल में बरामद हुआ है. जांच करने पर व्हाट्सएप में आईपीएल क्रिकेट सट्टा पट्टी का चेटिंग, वाइस रिकार्डिंग और जिन लोग को क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए आईडी दिए हैं, वह सब मौजूद था. साथ ही गोदिंया, भाटापारा और बिलासपुर के ब?े खाईवाल से भी लिंक है, जिन्हें आइडी उपलब्ध कराकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जाता है. पैसों के ट्रांजेक्शन व वसूली का काम संदीप थारानी का भाई धीरज थारानी करता है, जो पक?ाने के डर से रायपुर भाग गया था, जिसे एक मोबाइल सहित साइबर टीम बलौदाबाजार द्वारा प?ककर भाटापारा शहर थाना लाया गया. तीनों आरोपियों के बैंक खाता डिटेल की जानकारी ली जा रही है. साथ ही जिन-जिन खातों में ट्रांजेक्शन हुआ है, उनकी भी जानकारी ली जा रही है. तीनों के खाता को फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है. इस काम में लिप्त लोगों की जानकारी लेकर उनके खिलाफ भी क?ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news