रायपुर

हजार से ज्यादा वारंटी गिरफ्त से बाहर, नशे चाकूबाजी की वारदातों ने होश उड़ाए
15-Apr-2022 5:59 PM
 हजार से ज्यादा वारंटी गिरफ्त से बाहर, नशे  चाकूबाजी की वारदातों ने होश उड़ाए

नकबजनी और मोबाइल लूटपाट की घटनाएं सबसे ज्यादा

राजधानी में आदतन बदमाशों का उत्पात लूट की नीयत से हत्या जैसी वारदात का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। शहर में एक बार सूखा नशा और फिर इसके बाद संगीन अपराधों के मामलों ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। आदतन बदमाश प्रवृत्ति के लोग नशे की जद में लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने में  लगे हैं। हाल में डीडी नगर क्षेत्र में बड़ी वारदात हुई है जहां तीन लोगों ने एक मजदूर को मौत के घाट उतारा।

इसके पहले पंडरी मोवा थाना क्षेत्र में इलाके के निगरानी बदमाश ने अपने दोस्तों को लेकर शादी घर में चाकू से हमला किया। कइयों पर चाकू से वार करते हुए खौफ फैलाया। बता दें पुलिस रिकार्ड में अभी भी वारंटियों की तामिली कराने का मामला चिंता का विषय बना हुआ है। खुद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल भी इस मामले को गंभीरता से लेकर थानेदारों को सख्त निर्देश दे रहे हैं। बताया जा रहा है संगीन अपराधों में संलिप्त ज्यादातर आरोपी पुराने मामलों के वारंटी निकल रहे हैं। यह भी चिंता का विषय है। पुलिस के रिकार्ड में लगभग पांच हजार से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिन पर स्थाई, अस्थाई और गैर जमानतीय वारंट जारी है। वारंट तामिली के मामले में पुलिस काफी पीछे है। बता दें लॉक डाउन लगने के बाद से ही वारंट तामिली की प्रक्रिया काफी पिछड़ी हुई है। पुराने समय में थानों से दूरियां बढ़ाने वाले अपराधी अब नकबजनी और फिर मोबाइल लूटपाट जैसी वारदात के लिए सडक़ों पर उतर आए हैं। दो महीने के भीतर ही राहगीरों के ऊपर झपट्टा मारकर उनके पास से मोबाइल या फिर पर्स लूटने के एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

अभी भी पुलिस डीडी नगर, खमतराई, सिविल लाइंस और गंज थाना क्षेत्र के मामले में जांच पड़ताल कर रही है लेकिन लोकल बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बाहर एक एटीएम के बाहर युवती के हाथों से बदमाश पर्स लूटकर भागे हैं, लेकिन कई जगहों पर जांच के बाद भी मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं हो पाई है। वारंटियों के थाने से दूर रहने के बाद शहर में बढ़ते अपराध के मामलों से साफ है कि बदमाश पुलिस पर काफी भारी पड़े हैं। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में हाल में एक बदमाश ने मारपीट का विडियो सोशल मीडिया में वायरल कर आम लोगों के बीच डर फैलाने की कोशिश की, हालांकि जब मामला थाने तक पहुंचा तभी आरोपी को उसके ठिकाने से दबोच लिया गया।

शहर-देहात में लगातार चोरियां

चोरी के आकड़ों की बात करें तो एक महीने के भीतर ही लगभग 20 से ज्यादा जगहों पर अज्ञात गैंग ने चोरियां की है। सबसे ज्यादा सूने मकानों के ताले टूटे हैं। शहर के अलावा आउटर में खरोरा, आरंगे और अभनपुर में भी चोरों ने नाक में दम किया है, इधर पुलिस चोर गैंग का सुराग जुटाने में नाकामयाब साबित हुई है। लोकल बदमाशों पर जरूर संदेह जताया है, लेकिन वह भी पकड़ के बाहर हैं।

नहीं खोल पाए चोरी और डकैती

जिले में घटित दो बड़े अपराधिक मामलों में पुलिस कई दिनों बाद भी खुलासा नहीं कर पाई। सांई वाटिका में साहू परिवार के घर हथियारबंद लोगों के द्वारा 15 लाख रुपये से भी ज्यादा की डकैती में आरोपियों का सुराग नहीं मिला। आरंग के अंग्रेजी शराब दुकान में गार्ड की मौजूदगी में साढ़े तीन लाख की चोरी में अज्ञात चकमा देकर दुबके। लोकल बदमाशों पर शक जताने के बाद भी खुलासा नहीं हो सका।

लूटपाट में ज्यादातर चोरी के केस

हाल में पुलिस ने जो आकड़े पेश किए हैं उसमें मोबाइल लूटपाट के मामले में ज्यादातर चोरी का केस दर्ज किया है। बल प्रयोग करने के बाद कई जगहों पर आरोपियों ने राहगीरों से मोबाइल फोन लूटा। उरला और खमतराई में डरा धमकाकर मोबाइल व नगदी लूट की घटनाएं सामने आए। शिकायत के बाद पुलिस ने थाने में चोरी का केस दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news