रायपुर

सीएम ने अफसरों से कहा-ग्रामीणों को विश्वास में लेकर काम कीजिए, आपका साथ देंगे
15-Apr-2022 6:02 PM
सीएम ने अफसरों से कहा-ग्रामीणों को विश्वास में लेकर काम कीजिए, आपका साथ देंगे

आईएएस कॉन्क्लेव में भूपेश बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर 15 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को आईएएस कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने जगहों पर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं . मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाएं सभी अच्छी होती हैं उनका क्रियान्वयन भी बेहतर ढंग से होना चाहिए योजनाओं के क्रियान्वयन में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है उन्होंने कहा की लोगों को विश्वास में लेकर कोई भी कार्य किया जा सकता है विकास योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए लोगों का विश्वास जीतना बहुत जरूरी है यदि आप नागरिकों को विश्वास में लेकर कार्य करेंगे तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे । प्रत्येक गांव अपने आप में गणराज्य है, गांवों में अब भी गण का विधान चलता है। उन्हें विश्वास में लेकर काम कीजिए, लोग आपका साथ देंगे।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि आप गांव में सारी सुविधाएं दीजिये ताकि पलायन ना हो और वहां सभी  फिर ग्रामीण गांव से शहर की ओर सिर्फ घूमने आएंगे ।गांव उत्पादन का केंद्र बनें और शहर विक्रय का केंद्र बनें, उतना ही उत्पादन करें जितना बिक सके। मुख्यमंत्री ने राज्य में  निर्मित उत्पादों की अच्छी मार्केटिंग पर जोर देते हुए  छत्तीसगढ़ में प्रचलित एक कहावत का उदाहरण देते हुए बताया कि च्च्बोलइया के जिल्लो बेचा जाथे, अउ नई बोलइया के चना घलो नई बेचाये च्च्जिन्हें व्यवसाय की कला आती है उनका तुच्छ सा सामान भी बिक जाता है और जो इस कला से अनभिज्ञ हैं वे अपना कीमती सामान भी नहीं बेच पाते हैं .

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि आईएएस अधिकारियों द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि को हमेशा सही सलाह दी जानी चाहिए।

आईएएस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष  मनोज कुमार पिंगुआ ने कहा कि टीम भावना से कार्य करें और सकारात्मक ऊर्जा को राज्य की प्रगति में लगाएं श्री भगवान है श्री पिंगुआ ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को एसोसिएशन की तरफ से विश्वास दिलाया कि सभी छत्तीसगढ़ के हित में ईमानदारी से कार्य करते रहेंगे ।

श्री भूपेश बघेल ने आईएएस कॉनक्लेव में आईएएस अधिकारियों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया, इस प्रदर्शनी में अधिकारियों द्वारा बनायी गयीं पेंटिंग्स, कलाकृतियां एवं उनके द्वारा लिखी गईं पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news