रायपुर

टैंकर का क्लैंप टूटा, बड़ा हादसा टला
15-Apr-2022 6:16 PM
टैंकर का क्लैंप टूटा, बड़ा हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  15 अप्रैल।
नगर निगम मुख्यालय  के सामने पानी से भरे टैंक का  क्लैंप टूट गया।दोपहर में कड़ी धूप होने की वजह से हादसे के दौरान निगम के सामने की सड़क खाली थी जिसकी वजह से बड़ा हादसा टला। जोन से पानी भर कर वार्ड में जा रहा था टैंक, तभी निगम मुख्यालय के सामने से गुजरते हुए ट्रैक्टर में फसे टैंक का क्लैंप टूट गया।

टूटे हुए टैंक के क्लैंप को ठीक करवाने के लिए निगम की जेसीबी से टैंक के अगले हिस्से को बांध कर उठाया गया और टैंक में भरा सैकडों लीटर पानी निगम मुख्यालय के सामने ही सड़क पर गिरा दिया गया।

खाली सड़क होने की वजह से कोई घटना नहीं हुई, लेकिन यदि यही घटना किसी भीड़ भाड़ वलयी जगह पर हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

गर्मी आते ही टैंकों में पानी भर कर वार्डों में आपूर्ति किया जा रहा है, लेकिन निगम के मेंटिनेंस विभाग ने साल भर से खड़े टैंकों को सड़क पर दौड़ने से पहले यदि ठीक से जांच परख कर के नट वोल्ट टाइट किये होते तो ऐसी घटना नहीं होती।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news