गरियाबंद

बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनी
16-Apr-2022 3:39 PM
बाबा साहब  की  जयंती धूमधाम से मनी

नवापारा राजिम, 16 अप्रैल। स्थानीय चम्पारण चौक मे सर्व अनुसूचित जाति कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान मे गुरुवार को  बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 130 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक बजाज थे. अध्यक्षता पूर्व प्रधान पाठक व समाजसेवी रमेश साहनी ने किया . वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गदिया, पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, पूर्व पार्षद परदेशी राम साहू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, पार्षद वार्ड क्र -3 मयाराम साहू, पार्षद वार्ड क्र -2 श्रीमती ओमकुमारी संजय साहू, वार्ड क्र -13 के पार्षद बाबी चावला, समाजसेवी मेलाराम डांडे, संतराम गजेंद्र व बोधन लाल मिर्धा थे. कार्यक्रम का शुभारंम अतिथियों द्वारा बाबा साहब के छायाचित्र पर पूजन अर्चन व माल्यार्पण के साथ हुआ.

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक बजाज ने कहाकि भारत का संविधान दुनिया के सभी देशो के संविधान से उत्कृष्ट, लचीला, प्रभावी व सर्वस्पर्शी है. डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी संविधान सभा के अध्यक्ष थे. उन्होंने संविधान का निर्माण किया. यही संविधान हमें मौलिक अधिकार प्रदान करती है. जो हमारे आपके हितो की रक्षा करती है।

उन्होंने युक्रेन-रूस युद्ध का जिक्र करते हुए कहाकि आज दुनिया की निगाह भारत की ओर है. यही भारतीय संविधान की ताकत है. उन्होंने सभी लोगो को अम्बेडकर जयंती की बधाई दी. पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर को महान विभूति बताते हुए कहाकि आने वाली हर पीढ़ी अम्बेडकर और उनके योगदान को याद करेंगी।

 उन्होंने अपने कार्यकाल मे बनाये गए चम्पारण चौक की अनोखी अम्बेडकर की प्रतिमा का जिक्र करते हुए कहाकि ऐसी प्रतिमा दिल्ली संसद मे ही देखने को मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news