रायपुर

राजीव भवन में मना जश्न भाजपा कार्यालय में सन्नाटा
16-Apr-2022 4:49 PM
राजीव भवन में मना जश्न  भाजपा कार्यालय में सन्नाटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल।
खैरागढ़ उपचुनाव 20 हजार मतों से मिली जीत के बाद पीसीसी कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं ने जश्न मनाया। वहीं भाजपा के दोनों कार्यालयों में कोई भी नेता नजर नहीं आया। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ मुंह मीठा किया तो कार्यकर्ताओं ने ढोल के साथ डांस भी किया।

इस जीत पर पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि जीत की वजह सीएम द्वारा खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा रही। भाजपा सरकार के मुखिया रहे रमन सिंह ने 15 साल में खैरागढ़ को कुछ नहीं दिया। इसे लेकर भी लोगों में नाराजगी थी। यह जीत हमारी सरकार के कार्यों पर मुहर है। इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि यह जीत राज्य सरकार के किए गए कार्यों पर जनता की मुहर है। सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र के कई वादों को पूरा किया है। हम जल्द ही खैरागढ़ जिले का वादा भी पूरा करेंगे।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगाई है। खैरागढ़ का नजीता आते ही हम जिला बनाने की घोषणा करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जनता ने जिला निर्माण पर वोट डाला है। मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस 90 जिले बनाने का वादा करेगी। साढ़े तीन साल में सरकार ने कोई काम नहीं किया। कहीं यह मुद्दा न बन जाए इसलिए जिला बनाने की घोषणा करनी पड़ी।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा अगर सीएम जिला बनाने की घोषणा नहीं करते तो कांग्रेस को जीत नहीं मिलती। इस चुनाव को सेमीफायनल नहीं कहा जा सकता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news