रायपुर

राज्य का खजाना मजबूत, वित्त विभाग 7 प्रतिशत डीए देने तैयार
16-Apr-2022 4:51 PM
राज्य का खजाना मजबूत, वित्त विभाग 7 प्रतिशत डीए देने तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल।
राज्य कैडर के अधिकारी=-कर्मचारियों के लिए सुखद खबर है। राज्य सरकार 28 महीने से बकाया महंगाई भत्ते की एक किश्त का भुगतान करने जारही है। वित्त विभाग ने भुगतान के लिए खजाने को मजबूत होने की राय दी है।

्रप्रदेश के पौने चार लाख कर्मचारियों को करीब 17 प्रतिशत डीए बीते 28 महीनों से बकाया है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए े भुगतान की मांग को लेकर बीते कुछ महीनों से अलग-अलग आंदोलन भी कर रहे हैं। पिछले दिनों मंत्रालय कर्मचारी संघ के 1200 कर्मचारी अधिकारियों ने 13 अप्रैल को सामूहिक अवकाश का आवेदन दिया था। किंतु मुख्य सचिव अमिताभ जैन कने कर्मचारियों से वादा किया था कि अगले सप्ताह सीएम इसकी घोषणा करेंगे। इस बीच सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग में महंगाई भत्ते को लेकर हलचल शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में वित्त के अफसरों ने सरकार को सूचित कर दिया है कि राज्य की वित्तीय स्थिति मजबूत है। डीए का भुगतान किया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों ने 7 प्रतिशत का भुगतान किए जाने के संकेत हैं। सरकार को 500 करोड़ रुपये का व्यय करना होगा, हालांकि यह राशि इस साल के बजट में स्वीकृत हा गई है। सरकार ने इस वर्ष 17 प्रतिशत डीए देने का प्रावधान भी कर रखा है। सूत्रों ने बताया कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 1 मई को दिए जाने वाले अप्रैल के वेतन के साथ भुगतान किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news