गरियाबंद

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, कई आयोजन
16-Apr-2022 5:42 PM
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, कई आयोजन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अप्रैल।
भारत वर्ष का एकमात्र आदर्श उदाहरण नवापारा का सकल जैन समाज हैं। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर यहां की परंपरा में एक साल शोभायात्रा सहित वात्सल्य भोजन का आयोजन श्री श्वेतांबर श्रीसंघ द्वारा तथा एक साल श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी द्वारा किया जाता है। शेष अन्य सभी कार्यक्रम श्रृंखलाबद्ध धार्मिक आयोजनों सहित संपन्न होते हैं।

परंपरानुसार इस वर्ष जन्म कल्याणक का वरगोड़ा (रथयात्रा) श्री श्वेतांबर जैन मंदिर से निकला। नगर भ्रमण करते हुए सदर रोड, श्री दिगंबर जैन मंदिर, सुभाष चौक, बस स्टैंड स्थित पाश्र्वनाथ जिनालय, गंज रोड, महावीर चौक होते हुए वापस गांधी चौक स्थित श्वेतांबर मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत रू शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। प्रति वर्षानुसार श्री पूज्य सिंध पंचायत द्वारा गंज रोड में स्वागत किया गया, जिसमें पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूज्य सिंध पंचायत के अध्यक्ष अनिल जगवानी, राहेन्दो मल छाबड़ा, गोविंद राजपाल, टीकम दस साधवानी, आशीष कुमार साधवानी, जवाहर जीवनानी, संदीप धामेजानी, राजा धामेजानी,अशोक नागवानी, टेकचंद मेघवानी, राजेश छाबड़ा, अंकित मेघवानी सहित अन्य लोग शामिल हुए। शोभायात्रा के बाद स्वामी वात्सल्य भोज का आयोजन हुआ, जिसमें सभी लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया।

महाआरती के बाद भजन
संध्या 7 बजे श्वेतांबर जैन मंदिर में महाआरती एवं पालन झुलाने का कार्यक्रम श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में एवं रात्रि 7.30 बजे भक्ति संध्या का कार्यक्रम श्री पाश्र्वनाथ जैन मंदिर, अरिहंत कॉलोनी में हुआ, जिसमें युवा संगीतकार आस्तिक जैन एवं टीम (चांदपुरा सागर) का कार्यक्रम हुआ।

शोभायात्रा में संतोष बोथरा, किशोर सिंघई, सुरित जैन, डॉ. राजेंद्र गदीया, शांति झाबक, हेमराज पारख, रमेश पहाडिय़ा, अशोक गंगवाल, संजय सिंघई, अम्बर सिंघई, सोनल जैन, प्रफुल्ल बोथरा, पर्यंक बोथरा, आदर्श जैन, मनोहर लाल सुमित कुमार पारख, नगर पालिका के सभापति अजय कोचर, वार्ड पार्षद मधु बाफना, तरुण बाफना, संजय बंगानी, सचिन बंगनी, संदीप पारख, विनोद जैन,रमेश रांवका, मनोज जैन, नितुल जैन, सौरभ जैन, आलोक पहाडिय़ा, अंजू पारख, सुनंदा जैन, चंदाबाई आनंद जैन, मधु ओम जैन सहित समाज के लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news